बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: मौसम का बदला मिजाज, बारिश की वजह से फसलों को नुकसान - भारी बारिश और तेज हवा

मधुबनी में बारिश के चलते किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है, जिसके चलते किसान काफी परेशान हैं. वहीं, भारी बारिश के कारण तापनान में गिरावट दर्ज की गई है.

madhubani
मौसम का बदला मिजाज

By

Published : Mar 8, 2020, 8:14 AM IST

Updated : Mar 8, 2020, 9:32 AM IST

मधुबनी: जिले में दो दिनों से हुई भारी बारिश और तेज हवा के कारण किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. बारिश के साथ ही तेज पछुआ हवा के कारण हजारों हेक्टेयर में लगी दलहन की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई. इससे किसान काफी मायूस हैं.

दलहन की फसल को नुकसान
इस बार दलहन की बहुत बढ़िया फसल हुई थी, लेकिन तेज हवा के कारण फसलें दलहन की पूर्ण रूप से बर्बाद हो गई है, जिसके चलते किसान काफी परेशान हैं. मौसम ने आम के मंजर को भी काफी प्रभावित किया है. बारिश और पछुआ हवा के कारण किसानों को भारी क्षति उठानी पड़ेगी जो किसान के लिए पीड़ादायक साबित हो रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

तापनान में दर्ज की गई गिरावट
भारी बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड बढ़ गई है. बेमौसम भारी बारिश तेज हवा के कारण घर में रहने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं, बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव हो गया. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Mar 8, 2020, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details