बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Madhubani Crime News: व्यवासायी से लूट में नाकाम होने पर अपराधियों ने की फायरिंग, एक अपराधी को ग्रामीणों ने जमकर पीटा - Etv Bharat Bihar News

मधुबनी के देवधा थाना इलाके में बेखौफ अपराधियों ने एक व्यवसायी से लूट की कोशिश की. इस दौरान व्यावसायी के विरोध करने (Criminals Opened Fire In Madhubani) पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. हालांकि की इस फायरिंग में व्यवसायी बाल-बाल बच गया. वहीं, भाग रहे एक अपराधी को ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी. पढ़िए पूरी खबर...

बेखौफ अपराधियों ने कारोबारी पर की फायरिंग
बेखौफ अपराधियों ने कारोबारी पर की फायरिंग

By

Published : Feb 22, 2022, 2:29 PM IST

मधुबनी:बिहार में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ (Increasing Crime In Bihar) रही हैं. बेखौफ अपराधी पुलिस को चुनौती देते हुए लूट, हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मधुबनी के देवधा थाना के पीठवा टोला (Crime In Madhubani) के पास बर्फ फैक्ट्री की है. जहां दो अपराधियों ने एक व्यवसायी से नेपाली करेंसी की लूट (Attempted To Rob Businessman In Madhubani) की कोशिश की लेकिन नाकाम होने पर व्यवसायी पर फायरिंग कर दी. हालांकि, व्यवासायी फायरिंग में बाल-बाल बच गए और खेत की तरफ भागकर अपनी जान बचायी.

ये भी पढ़ें-जमुई में पति और बेटी के सामने महिला से दुष्कर्म का प्रयास

बता दें कि, व्यवसायी पिठवा टोला निवासी जय प्रकाश यादव से रुपये छीनने की नियत से अपराधियों ने फायरिंग की. इस घटना में व्यवसायी जय प्रकाश यादव बाल-बाल बच गए. वे अपनी जान बचा कर खेत की ओर भाग गए. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं ग्रामीणों ने इलाके में चारों ओर से घेराबंदी कर एक अपराधी को पिस्तौल के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. एक अन्य अपराधी भागने में सफल रहा.

वहीं, पुलिस मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. बेखौफ अपराधियों द्वारा फायरिंग से इलाके में सनसनी फैल गई है. हालांकि, इस घटना में व्यवसायी बाल-बाल बच गए हैं लेकिन लोगों में अभी भी दहशत कायम है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-जमीन विवाद में ऑटोमोबाइल शो रूम मैनेजर की पिटाई, बदमाशों ने जमकर की तोड़ फोड़

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP










ABOUT THE AUTHOR

...view details