बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में दिनदहाड़े गोलीबारी, अपराधियों ने कालिकापुर में दुकानदार को मारी गोली

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पकड़े गए अपराधियों को हिरासत में ले लिया है. ग्रामीणों की पिटाई से घायल दोनों अपराधियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ने

By

Published : Nov 19, 2019, 9:46 PM IST

मधुबनी: जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के कालिकापुर गांव में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक घायल हो गया है. वहीं, भाग रहे अपराधियों में से दो को ग्रामीणों ने धर दबोचा और जमकर पिटाई कर दी. इस मामले के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है.

जानकारी अनुसार चार की संख्या में आए अपराधियों ने चाय-नाश्ता दुकानदार रंजीत कुमार को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दो अपराधियों को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने दोनों की जमकर धुनाई की. वहीं, घायल रंजीत को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

जानकारी देता घायल रंजीत कुमार

क्यों मारी गोली...
वहीं, घायल रंजीत कुमार की मानें तो चार की संख्या में दुकान पर आए अपराधियों ने अपना फोन चार्जिंग पर लगवाया. इसी दौरान रंजीत कुमार ने उनके पास पिस्टल देख ली और सवाल करने लगा. सवाल पूछे जाने पर उन्होंने चार राउंड फायरिंग की. जिसमें तीन गोली रंजीत को जा लगी. रंजीत ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.

किया गया पुलिस के हवाले...
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पकड़े गए अपराधियों को हिरासत में ले लिया है. ग्रामीणों की पिटाई से घायल दोनों अपराधियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मामले की जानकारी देते हुए सदर एएसपी कामिनी बाला ने बताया कि दुकानदार को अपराधियों ने गोली मार दी है. मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों से पूछताछ जारी है.

घायल अपराधी.

कई थानों की फोर्स मौजूद
मामले के बाद मौका-ए-वारदात परकलुआही और खजौली समेत कई थानों से पुलिस बल जा पहुंचा. लोगों से पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए अपराधियों के नाम राम भजन मुखिया और सोनू मंडल बताया जा रहा है. अन्य दो फरार हुए अपराधियों की धर पकड़ के लिए नाकेबंदी करने की बात सामने आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details