मधुबनी: बिहार के मधुबनी में हत्या के नीयत से 19 वर्षीयअपहृत युवक को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद किया है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना भेजा थाना क्षेत्र की है. अपहरण मामले के उद्भेदन करते हुए झंझारपुर एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि प्रेम-प्रसंग को लेकर अपहरण किया गया था. अपराधी हत्या करने का योजना बना रहे थे. तभी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें : Patna Crime : पटना में अपहरण मामले का खुलासा, गिरफ्तार किडनैपर ने उगला राज..साइबर ठग निकला अपहृत
मधुबनी में अपहृत युवक को छुड़ाया: घटना के संबंध में नव नियुक्त एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि 10 अक्टूबर को भेजा थाना के गढगांव गेवाल गांव निवासी शंकर चौपाल ने थाना में आवेदन देते शिकायत की थी. उन्होंने आवदेन में कहा था कि मेरे भाई को चार पांच अज्ञात लोगों ने जबरन कार में बैठा कर हत्या करने के नीयत से अपहरण कर लिया है. पुलिस ने अनुसंधान करते हुए जिला के नरहिया ओपी थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए भुतही बलान नदी के पश्चिमी तट बंध के किनारे एक झाड़ी से अपहृत युवक 19 वर्षीय पंकज कुमार को बरामद करते हुए दो अपहरण कर्ता को धर दबोचा है.
आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस: गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान भेजा थाना के भरगामा गांव निवासी अरुण यादव के पुत्र नीतीश कुमार यादव उर्फ शुक्ला बॉस के रूप में की गई. मधेपुर और भेजा थाना में आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं दूसरे अभियुक्त जिला के नरहिया ओपी के गोठ नरहिया गांव निवासी प्रयाग लाल यादव के पुत्र राम भरोस कुमार के रूप में की गई.
"आवेदन के अनुसार ये अपहरण प्रेम-प्रसंग को लेकर किया गया था और अपराधी हत्या करने का योजना बना रहे थे. पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहरण का उद्भेदन कर लिया और अपहरण में शामिल अपराधी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इस अपहरण कांड में कुल 5 अपराधी शामिल थे."-अशोक कुमार सीडीपीओ झंझारपुर