मधुबनी:बिहार केमधुबनी में हत्या के मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. इसमें मृतक का भाई भी शामिल है. झंझारपुर डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि अवैध संबंध में इस वारदात को अंजाम दिया गया था. 19 अक्टूबर को मधेपुर थाना क्षेत्र के मधेपुर से तड़हीहा बांध जाने वाली मुख्य सड़क पर सिकरिया गांव के आसपास थाना क्षेत्र के सुन्दर विराजित गांव निवासी विनोद कुमार यादव को तीन बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी थी, जिसकी तीन दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
भाभी से अवैध संबंध के कारण भाई की हत्या:पुलिस ने बताया कि मामले में मृतक के भाई सरोज कुमार को शक के आधार पर हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने सहोदर भाई की हत्या करवाने की बात स्वीकार कर ली. सरोज ने बताया कि उसका अपनी भाभी से प्रेम प्रसंग था. जिसको लेकर विनोद यादव ने धमकी दी थी. सरोज मुंबई में रहता था और मृतक की पत्नी से फोन पर बातचीत करता रहता था.
मुंबई में रहकर भाभी से फोन पर करता था बात:इसी बीच मृतक के भाई सरोज मुंबई से ही एक सुपारी किलर को अपने सगे भाई की हत्या करने के लिए एक लाख पचास हजार रुपये में सुपारी दे दी. जिसके आधार पर जिला घोघरडीहा थाना के म्यूजियासी गांव निवासी शूटर अजय कुमार ठाकुर ने अन्य साथी के साथ सुपारी लेते हुए विनोद यादव को गोली मार दी. पुलिस ने इस तथ्य के आधार पर मामले की आगे जांच पड़ताल करते हुए गुप्त सुचना पर मधेपुर तढ़िया सड़क के जोरमा बंद के पास वाहन चेकिंग कर रहा था. इसी दौरान अपराधी अपने दो अन्य अपराधी के साथ बाइक से आ रहे थे. इसी बीच पुलिस को देखते ही एक अपराधी भाग खड़ा हुआ.