बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में भाभी से अवैध संबंध के कारण भाई की हत्या, आरोपी भाई समेत 4 लोग गिरफ्तार - ETV Bharat Bihar

Murder In Madhubani: मधुबनी में भाभी से अवैध संबंध के कारण भाई की हत्या करने वाला युवक गिरफ्तार हुआ है. आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली है. उसने मुंबई में रहकर सुपारी किलर से इस वारदात को अंजाम दिलाया था.

मधुबनी में हत्या के मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार
मधुबनी में हत्या के मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 26, 2023, 8:09 AM IST

मधुबनी:बिहार केमधुबनी में हत्या के मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. इसमें मृतक का भाई भी शामिल है. झंझारपुर डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि अवैध संबंध में इस वारदात को अंजाम दिया गया था. 19 अक्टूबर को मधेपुर थाना क्षेत्र के मधेपुर से तड़हीहा बांध जाने वाली मुख्य सड़क पर सिकरिया गांव के आसपास थाना क्षेत्र के सुन्दर विराजित गांव निवासी विनोद कुमार यादव को तीन बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी थी, जिसकी तीन दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

भाभी से अवैध संबंध के कारण भाई की हत्या:पुलिस ने बताया कि मामले में मृतक के भाई सरोज कुमार को शक के आधार पर हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने सहोदर भाई की हत्या करवाने की बात स्वीकार कर ली. सरोज ने बताया कि उसका अपनी भाभी से प्रेम प्रसंग था. जिसको लेकर विनोद यादव ने धमकी दी थी. सरोज मुंबई में रहता था और मृतक की पत्नी से फोन पर बातचीत करता रहता था.

मुंबई में रहकर भाभी से फोन पर करता था बात:इसी बीच मृतक के भाई सरोज मुंबई से ही एक सुपारी किलर को अपने सगे भाई की हत्या करने के लिए एक लाख पचास हजार रुपये में सुपारी दे दी. जिसके आधार पर जिला घोघरडीहा थाना के म्यूजियासी गांव निवासी शूटर अजय कुमार ठाकुर ने अन्य साथी के साथ सुपारी लेते हुए विनोद यादव को गोली मार दी. पुलिस ने इस तथ्य के आधार पर मामले की आगे जांच पड़ताल करते हुए गुप्त सुचना पर मधेपुर तढ़िया सड़क के जोरमा बंद के पास वाहन चेकिंग कर रहा था. इसी दौरान अपराधी अपने दो अन्य अपराधी के साथ बाइक से आ रहे थे. इसी बीच पुलिस को देखते ही एक अपराधी भाग खड़ा हुआ.

आरोपी ने हत्या की बात कबूली: पुलिस ने क्रिमिनल अजय और एक अन्य अपराधी को जिले के लोकही थाना के बलुआ से सचिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक देसी कट्टा और तीन कारतूस बरामद किया है. वहीं फरार अपराधी को मधेपुर थाने के बाथ गांव से अपराधी सुशील मुखिया को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी अजय ने विनोद यादव को गोली मारने की बात स्वीकार की. इसके अवेज में 70 हजार रुपये मृतक के भाई सरोज यादव लेने की बात स्वीकार की.

"शूटर अजय ने पुलिस को बताया कि हत्या कि सुपारी लेने के बाद तीन व्यक्ति ने साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था. एक अन्य अपराधी जो हत्या में संलिप्त था. जिले के घोघरडीहा थाना के घावघाट गांव निवासी देवन यादव अभी पुलिस की पकड़ से दूर है, जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है. अजय ठाकुर ने पूछताछ के दौरान मधेपुर थाना के एक चौकीदार को गोली मारने और जिले के भैरब स्थान में दर्ज एक हत्या के मामले संलिप्त होने की भी बात कबूल की है"- अशोक कुमार, डीएसपी, झंझारपुर

ये भी पढ़ें: मधुबनी में सनकी युवक ने बहनोई के बड़े भाई को जिंदा जलाकर मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details