बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Madhubani Crime: मधुबनी में डकैती की योजना बना रहे 5 अपराधी गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद - मधुबनी में डकैती की योजना बना रहे अपराधी गिरफ्तार

मधुबनी पुलिस ने लूट की योजना बना रहे 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार, कारतूस और मोबाइल बरामद किया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर

मधुबनी में पांच अपराधी गिरफ्तार
मधुबनी में पांच अपराधी गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 23, 2023, 2:24 PM IST

मधुबनी:बिहार के मधुबनी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी के खिलाफआर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. घटना फुलपरास थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ें : Murder In Madhubani: डेढ़ वर्षीय बच्चे की अपहरण के बाद हत्या, अपराधियों ने शव को नाले में फेंका

मधुबनी में डकैती की योजना बना रहे 5 अपराधी गिरफ्तार :बताया जाता है कि फुलपरास थाना पुलिस को सूचना मिली कि 6 से 7 की संख्या अपराधी खोपा से अंधराठाढ़ी जाने वाली सड़क के पश्चिम चैमुहानी के पास डकैती की योजना बना रहे है. सूचना के बाद फुलपरास डीएसपी दुर्गा शक्ति ने टीम के साथ छापा मारा और पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से एक लोडेड देसी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, 1 मोटरसाइकिल और 4 मोबाइल फोन बरामद किया है.

मधुबनी में पांच अपराधी गिरफ्तार

''पांच शातिर अपराधियों को डकैती की योजना बनाते हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. सभी ने अपना जुर्म कबूल किया है."- दुर्गा शक्ति, डीएसपी

हथियार, कारतूस और मोबाइल बरामद:गिरफ्तार अपराधियों में नाम नवाब जान (22) जहलीपट्टी, प्रमोद कुमार (20) दुधैला थाना अंधरामठ, मनीष कुमार भारती (21) बेलही जिला सुपौल, रामप्रवेश (22) दुधैला, अमरनाथ भारती (23) सुदै थाना फुलपरास के रूप में हुई है. सभी गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ फुलपरास थाना कांड संख्या-435/23 धारा-399/402 के तहत आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने पिछले दिनों फुलपरास थाना के अंतर्गत मिथिला विद्यापीठ के आगे पुलिया के पास छिनतई की बात भी कबूल की है. पुलिस सभी अपराधियों से गहन पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details