मधुबनीः बिहार के मधुबनी में बीपीएससी शिक्षिका वर्षा रानी ने आत्महत्या कर ली. घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बलही टोला की है. शिक्षिका बेनीपट्टी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में मकान किराए पर लेकर अपने भाई के साथ रहती थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.
बीपीएससी शिक्षिका ने की खुदकुशीःबताया जाता है कि महिला टीचर लालमनिया थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. रविवार की रात एक कमरे में भाई सो रहा था और दूसरे कमरे में शिक्षिका. भाई जब सुबह उठा तो उसने शिक्षिका को फंदे से लटकता पाया. जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस सम्बंधित लोगों से इस बारे में पूछताछ कर रही है.
क्या बोले थाना प्रभारी?: इस बारे में बेनीपट्टी थाना के एसएचओ सीताराम प्रसाद ने कहा कि सूचना मिलने के बाद एसआई शेषनाथ प्रसाद और मुकेश सिंह ने घटनास्थल पर जाकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. फिलहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. परिजनों ने बताया कि मृत युवती ने हाल में ही बीपीएससी परीक्षा पास कर नौकरी प्राप्त की थी. वह अपने भाई के साथ रहती थी.
"महिला शिक्षिका की आत्महत्या की सूचना मिली थी. जिसके बाद हमारी टीम ने मौके से उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत की असली वजह क्या है. फिलहाल सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है"- सीताराम प्रसाद, एसएचओ, बेनीपट्टी थाना, मधुबनी
ये भी पढ़ेंःMadhubani News: आयकर विभाग के क्लर्क ने की आत्महत्या, पटना में था तैनात