मधुबनी:भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की ओर सेकोविड-19 कोरोना जागरूकता शिविरका आयोजन भगवती स्थान मंदिर परिसर में किया गया. जहां लोगों को कोरोना से बचाव हेतु साफ-सफाई एवं मास्क का उपयोग एवं हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करने पर चर्चा किया गया. साथ ही नियमित हाथों को साबुन से धोने के लिए कहा गया.
इसे भी पढ़े: श्मशान घाट में बढ़ी लकड़ी की खपत, पहले से 4 गुना अधिक आ रहे हैं शव
गाइड लाइन का पालन करने की कही बात
रेड क्रॉस मधुबनी के प्रभारी डॉ गिरीश पाण्डेय ने बताया कि इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइनका पालन करें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. साथ ही नियमित मास्क का उपयोग करें तभी निश्चित रूप से हम करोना पर विजय पा सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों को मास्क और सैनिटाइजर वितरण किया गया.
इसे भी पढ़े: 'सिंगल स्क्रीन अगर हुए बंद, तो संकट में आ जाएगी भोजपुरी इंडस्ट्री'
लगातार चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
जागरूरता कार्यक्रम में शंकर प्रसाद, विजय कुमार रमन, तोहिद, राकेश कुमार इत्यादि मौजूद रहे. गौरतलब है कि भारतीय रेड क्रोस सोसायटी मधुबनी शाखा की ओर से जिले में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.