मधुबनी: जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. आए दिन नए-नए मरीज इसकी चपेट में आ रहे हैं. मंगलवार को आई रिपोर्ट में 120 लोगों में कोरोना की पुष्टी हुई. जिसके साथ मरीजों कुल संख्या बढ़कर 3948 हो गई. सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने इसकी पुष्टि की.
मधुबनी: 130 लोगों में कोरोना की पुष्टि, मरीजों की कुल संख्या हुई 3948 - कोविड 19
मंगलवार को 120 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके साथ ही मरीजों कुल संख्या बढ़कर 3948 हो गई.
प्रखंड वार मरीजों की संख्या
जिले के लदनिया प्रखंड में 14, लौकही प्रखंड में 1, अंधराठाढ़ी प्रखंड में 2 , बेनीपट्टी प्रखंड में 4 , झंझारपुर प्रखंड में 7, कलुआही प्रखंड में 15, बाबुबरही प्रखंड में 3, बासोपट्टी प्रखंड में 3, पंडौल प्रखंड में 13, मधेपुर प्रखंड में 6, राजनगर प्रखंड में 5, फुलपरास प्रखंड में 1, खजौली प्रखंड में 11, घोघरडीहा प्रखंड में 5, बिस्फी प्रखंड में 8, जयनगर प्रखंड में 1, लखनौर प्रखंड में 1, मधवापुर प्रखंड में 2, हरलाखी प्रखंड में 3, खुटौना प्रखंड में 3, रहिका प्रखंड में 4 , सदर मधुबनी में 9 संक्रमित मरीज मिले हैं.
मास्क लगाने की अपील
सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. सतर्कता से इसके खतरे को टाला जा सकता है. जिले में ज्यादातर मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मास्क जरूर लगाएं और दूसरों से शारीरिक दूरी बनाकर रखें.