बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में कांग्रेस का 'हाथ' शकील अहमद नहीं बद्री पूर्वे के साथ, कार्यकर्ताओं ने कहा- कोई कन्फ्यूजन नहीं - बिहार न्यूज

शकील अहमद के साथ भले ही विधायक भावना झा लगातार सक्रिय दिख रही हों, मगर जिला कांग्रेस में कोई कन्फ्यूजन नहीं है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर महागठबंधन प्रत्याशी के साथ हैं.

कांग्रेस

By

Published : May 4, 2019, 8:20 AM IST

मधुबनी: हाल तक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. शकील अहमद के बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में ऊहापोह की स्थिति बनी थी. लेकिन पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश के बाद कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन उम्मीदवार बद्री पूर्वे के लिए जोर-शोर से प्रचार शुरू कर दिया है.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष शीतलांबर झा और संजय कुमार मिश्रा

कहीं कोई भ्रम नहीं
शुक्रवार को प्रेसवार्ता के जरिए जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शीतलाम्बर झा ने बताया कि कहीं कोई भ्रम की स्थिति नहीं है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर कार्यकर्ताओं को साफ संदेश दे दिया गया है कि वीआईपी प्रत्याशी को जिताने के लिए हमें काम करना है.

बद्री पूर्वे के साथ कांग्रेस का हाथ
कांग्रेस नेता ने कहा कि समस्तीपुर के सभा में खुद राहुल गांधी ने बद्री पूर्वे को माला पहना कर अपना आशीर्वाद दिया है. लिहाजा हम तमाम कांग्रेसी उनके साथ खड़े हैं. हमारा मानना है कि अगर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है तो महागठबंधन को मजबूत करना है.

बगावत मंजूर नहीं!
वहीं, बेनीपट्टी से विधायक भावना झा के सवाल पर कांग्रेस नेता संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि एक भी कांग्रेसी शकील अहमद के साथ नहीं है. वहीं, गुटबाजी के सवाल को उन्होंने टाल दिया. बताएं आपको कि यहां 6 मई को मतदान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details