मधुबनी: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन है. लॉकडाउन से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. राजस्थान में फंसे बच्चों को लेकर राजनीति गरमा गई है. इसको लेकर बिहार कांग्रेस के संगठन सचिव कृष्णकांत झा ने नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए सीएम से इस्तीफे की मांग की है.
कोटा में फंसे बच्चों को लेकर बोली कांग्रेस- अभिभावकों को मानसिक प्रताड़ित कर रही है नीतीश सरकार - लॉक डाउन
कांग्रेस नेता कृष्णकांत झा गुड्डू ने कहा कि जदयू के माननीय मंत्री अशोक चौधरी उल्टा राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं. वहां कांग्रेस के विपक्ष में भाजपा है, जदयू नहीं है. आप अपने गठबंधन के साथियों और प्रधानमंत्री से सवाल करें.
कृष्णकांत झा ने कहा कि राजस्थान के कोटा में बिहार के 11 हजार बच्चे फंसे हुए हैं. अन्य राज्य की सरकारें प्रदेश में अपने बच्चों को लौटने के लिए व्यवस्था कर रही है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि वैसे बच्चों का टेस्ट करायें और क्वारंटाइन के बाद घर भेज दें. इसके बावजूद सीएम नीतीश कुमार को इनकार है. वे उन्हें लाना ही नहीं चाहते हैं. जबकि इस मुद्दे पर बीजेपी भी चुप है. बिहार सरकार बच्चों के परिजनों को मानसिक प्रताड़ित कर रही है.
'हर मोर्चे पर ये सरकार फेल है'
कांग्रेस नेता ने कहा कि जदयू के माननीय मंत्री अशोक चौधरी उल्टा राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं. वहां कांग्रेस के विपक्ष में भाजपा है, जदयू नहीं है. आप अपने गठबंधन के साथियों और प्रधानमंत्री से सवाल करें. आपके गठबंधन के लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान बार-बार गरीबों तक राहत नहीं पहुंचने का आरोप लगा रहे हैं. बिहार कांग्रेस तन, मन और धन से आपके साथ हैं. दुर्भाग्य की बात है कि जेडीयू शासनकाल की मरे हुए मजिस्ट्रेट जिसकी एक साल पहले मृत्यु ही हो चुकी है, वो ड्यूटी पर तैनात हैं. खाजपुरा हॉट स्पॉट कैसे बना? हर मोर्चे पर ये सरकार फेल है.