मधुबनी: बिहार सरकार विकास की लाख दावा कर रही हो. लेकिन, यहां की जमीनी हकीकत कुछ और ही है. जिले में रोजगार पैदा करने वाला कोल्ड स्टोर कई महीनों से बंद पड़ा है. जिससे लोगों को काफी समस्या हो रही है. आलम ये है कि अब इस कोल्ड स्टोर को पहचानना मुश्किल हो गया है. चारों तरफ से यह जंगल से घिर चुका है.
मधुबनी: महीनों से बंद पड़ा कोल्ड स्टोर हुआ जर्जर, सरकार बेसुध
यहां फल-सब्जियों को रखने के लिए इस कोल्ड स्टोर का निर्माण किया गया था. ताकि फल-सब्जियां बाहर में ना रखी जाए. लेकिन, पिछले कई महीनों से बंद ये कोल्ड स्टोर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है.
जर्जर हालत में कोल्ड स्टोर
दरअसल, यहां फल-सब्जियों को रखने के लिए इस कोल्ड स्टोर का निर्माण किया गया था. ताकि फल-सब्जियां बाहर में ना रखी जाए. लेकिन, पिछले कई महीनों से बंद ये कोल्ड स्टोर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. यह कोल्ड स्टोर अब जर्जर हालत में पहुंच चुका है. जिससे लोगों को फल-सब्जियां रखने में काफी परेशानी होती है.
सालों से बंद उद्योग
लोगों के मुताबिक यहां सरकार ध्यान नहीं दे रही है. यहां पिछले कई सालों से उद्योग बंद है. चीनी मिल और जूट मिल जमाने से बंद पड़ा है. जिस कारण बेरोजगारी भी बढ़ गयी है. इन मिलों के चालू होने की वजह से लोगों को छोटा-मोटा काम मिल जाता था. लेकिन, अब सब ठप पड़ गया है.