मधुबनी:दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार से एक महिला कांस्टेबल द्वारा कथित बदसलूकी मामले में मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है. सीएमओ कार्यालय ने मधुबनी एसपी से घटना का ब्यौरा मांगा है. घटना को लेकर पीड़ित पत्रकार ने डीजीपी, सीएमओ, आईजी एवं एसपी को मेल से शिकायत की थी.
मधुबनी: महिला कांस्टेबल ने पत्रकार से बदसलूकी कर बनाया वीडियो, CMO ने SP से मांगी रिपोर्ट - misconduct of journalist
पत्रकार से महिला कांस्टेबल द्वारा कथित बदसलूकी मामले में CMO ने संज्ञान लिया है. सीएमओ कार्यालय से घटना की रिपोर्ट एसपी, मधुबनी से मांगी गई है.
जानकारी के अनुसार फुलपरास थाना क्षेत्र के दैनिक अखबार के पत्रकार राजा कुमार पासवान शुक्रवार को बिना हेलमेट के बाइक से जा रहे थे. वहीं चेकिंग के लिए महिला कांस्टेबल ने उसे रोका. पत्रकार हेलमेट न पहनने की भूल स्वीकार करते हुए जुर्माना देना चाहा. मगर महिला कॉन्स्टेबल ने पत्रकार की बाइक को गिराते हुए उसका वीडियो बनाया. साथ ही मीडिया शब्द का मखौल उड़ाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस आलोक में पीड़ित पत्रकार ने शिकायत की थी.
उचित कार्रवाई की आस
इसको लेकर प्रेस क्लब झंझारपुर ने उच्चाधिकारियों से पत्रकार के सम्मान को बहाल करने की दिशा में उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की है. साथ ही घटना की भर्त्सना भी की है. वहीं सीएमओ कार्यलय से घटना की रिपोर्ट मांगे जाने पर उचित कार्रवाई की अपेक्षा की है.