मधुबनीःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल झंझारपुर का शिलान्यास करेंगे. इसे लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तैयारी का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए.
तीन प्रकार के भवन का होगा निर्माण
बता दें कि मुख्यमंत्री शनिवार की सुबह 11बजकर 30 मिनट पर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान सांसद, विधायक के अलावा जिला के सभी वरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे. केन्द्र प्रायोजित योजना अंतर्गत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का निर्माण कार्य मुख्यालय अनुमंडल में 22 एकड़ भूखंड पर 515 करोड़ रूपये की लागत से शुरू किया जा रहा है. इसमें तीन प्रकार के भवन शैक्षणिक भवन, अस्पताल भवन और आवासीय भवन का निर्माण कराया जाएगा. साथ ही सभी प्रकार के आवश्यक मेडिकल उपकरण की आपूर्ति भी सुनिश्चित की जाएगी.
500 बेड के अस्पताल का निर्माण
शैक्षणिक भवन का निर्माण कार्य भारतीय चिकित्सा परिषद के मानक के अनुसार कराया जाना प्रस्तावित है. जिसमें प्रशासनिक भवन, विभिन्न विभागीय भवन, लेक्चर थियेटर, केन्द्रीय पुस्तकालय, परीक्षा भवन, प्रयोगशाला इत्यादि का प्रावधान किया गया है. इस परियोजना हेतु चिकित्सा महाविद्यालय के साथ 500 बेड के अस्पताल का निर्माण भी प्रस्तावित है. जिसमें विभिन्न प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए आधुनिक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
रेडियोलॉजी और पैथोलॉजी जांच की भी होगी सुविधा
अस्पताल में ओपीडी, आईसीयू, लेबर रूम, मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, ब्लड बैंक, रेडियोलॉजी और पैथोलॉजी जांच की सुविधा का भी प्रावधान किया गया है. साथ ही आधुनिक धोबी घर, रसोई घर, दवा भंडार, वितरण कक्ष, सीएसएसडी और मेडिकल गैस पाईपलाईन की व्यवस्था की गई है.
बनाए जाएंगे भूकंपरोधी भवन
भवन को भूकंपरोधी बनाने के उद्देश्य से बेस आईसोलेशन तकनीक का प्रावधान किया गया है. चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल में पढ़ाई करने वाले सभी छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास, संकाय और स्टाफ के लिए आवासीय भवन का निर्माण प्रस्तावित है.