मधुबनी:बिहार के मधुबनी जिले में इंडो-नेपाल सीमा से चीनी नागरिक गिरफ्तार (Chinese National Arrested From Indo Nepal Border) हुआ है. एसएसबी ने भारत में प्रवेश करने के बाद उसे गिरफ्तार किया है. एसएसबी के अधिकारियों ने पूछताछ के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान चीन के दक्षिणी तट पर फुजियान प्रांत के रहने वाले जिउ जियांग शी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:लाखों रुपये के गांजा के साथ इंडो-नेपाल सीमा पर तस्कर गिरफ्तार, एनसीबी की टीम पूछताछ में जुटी
जिले के मधवापुर थाना प्रभारी गया सिंह ने बताया कि भारत में घुसपैठ की कोशिश करने वाले चीनी नागरिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार, आरोपी को शनिवार को भारत-नेपाल सीमा से लगे पिलर नंबर 295/2 पर माधवापुर में गांधी चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है.