मधुबनी:हरलाखी थाना क्षेत्र के सोठगांव गांव अंतर्गत मधुबनी टोला में गांव के दबंगों ने मारपीट कर एक किशोर की हत्या कर दी. हत्या के बाद दबंगो ने किशोर के शव को कब्रिस्तान में ले जाकर दफना दिया. साथ ही दबंगों ने पीड़ित परिजनों को दो दिनों तक घर से बाहर जाने से रोका. ताकि पुलिस को इस घटना की खबर ना मिले.
खेलते गया था बच्चा
घटना के समय मृतक के पिता मो. हबीब राइन साबुन बेचने गए हुए थे और मृतक की मां और भाभी मवेशी के लिए घास काटने बधार गयी हुई थीं. इसी बीच 13 वर्षीय बालक मो. अहमद राईन गांव के कुछ बच्चों के साथ खेलते-खेलते मो कासिम राईन के दुकान की ओर चला गया.
चॉकलेट चोरी करने का आरोप
कासीम राईन ने दुकान से चॉकलेट चोरी करने का आरोप लगाते हुए बालक की रस्सी से बांधकर बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी. इसके बाद शव को उनके घर पर जाकर रख दिया. जब मृतक के परिजन घर आए तो, देखा कि बालक का शव आंगन में रखा हुआ है. तब आसपास के लोगों से इस घटना की जानकारी दी.
घर में किया बंद
परिजन कानूनी कार्रवाई के लिए थाना जाना चाह रहे थे. लेकिन आरोपी ने थाना जाने से मना करते हुए उन्हें दो दिन तक घर से बाहर निकलने नहीं दिया. जिसके बाद शव को ले जाकर कब्रिस्तान में दफना दिया. किसी तरह परिजनों ने मधुबनी जाकर पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया. जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी मो. कासिम राईन को गिरफ्तार कर लिया है.
लोगों की लगी भीड़
भारी संख्या में पुलिस बल कब्रिस्तान पहुंची जहां दण्डाधिकारी सह बीएओ नौशाद अहमद की देखरेख में हत्या के पांच दिन बाद शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस दौरान शव को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी.
परिजनों में कोहराम
इस घटना को लेकर मृतक के पिता मो. हबिब राईन ने मो. कासिम राईन समेत सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा हुआ है. हरलाखी थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान ने बताया कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.