मधुबनी: ऐसे तो बिहार में पूर्ण शराब बंदी है. लेकिन इसका प्रभाव जमीनी स्तर पर दिखता नहीं है. न तो शराब माफियाओं पर प्रशासन अंकुश लगा पाया है और न ही आम जनता पर. आए दिन शराब की बड़ी से बड़ी खेप पकड़ी जाती है. कहीं किसी का बंद कमरे में शराब पीते फोटो वायरल होता है तो कहीं कोई शराब पीकर हंगामा करता नजर आता है. हां, सूचना मिलने या पकड़े जाने के बाद पुलिस कार्रवाई जरूर करती है.
घर में होता रहा शराब का कारोबार, नहीं लगी भनक
एक ऐसा ही मामला जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र से आया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब, गांजे के साथ एक कार्बाइन बरामद किया है. मामला फुलपरास थाना क्षेत्र के मुरली विष्णुपुर गांव का है. जहां राजाराम यादव के घर में बहुत दिनों से शराब का कारोबार होता रहा और गांव वालों को भनक तक नहीं लगी.