बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: डकैती के लिए बम बना रहे थे अपराधी, विस्फोट में एक की मौत दूसरा गिरफ्तार

झंझारपुर थाना क्षेत्र में अपराधी डकैती के योजना के लिए बम बना रहे थे. इस दौरान बम विस्फोट से एक अपराधी की मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी गई है.

मधुबनी

By

Published : Sep 2, 2019, 8:04 PM IST

मधुबनी: जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने डकैती की योजना बनाने के दौरान अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधी डकैती की योजना के लिए बम बना रहे थे. इस दौरान विस्फोट हो गया. वहीं, इस विस्फोट में एक अपराधी की मौत हो गई.

मामला जिले के झंझारपुर थाना क्षेत्र के चनौरागंज का है. बताया गया है कि इस क्षेत्र में कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे थे. इसके लिए बम बनाने का काम चल रहा था. इसी दौरान बम विस्फोट हो गया. इसमें नेपाल के रहने वाले एक अपराधी हीरालाल यादव की मौत हो गई. इसके बाद अन्य अपराधियों ने शव को छुपा दिया था.

डीएसपी अमित कुमार का बयान

पुलिस जांच में जुटी
वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने अपराधी हीरा पासवान को परसा से गिरफ्तार कर लिया. इसकी निशानदेही पर पुलिस ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड सिंगुल पासवान के ठिकाने पर छापेमारी की. लेकिन वो वहां से फरार हो गया. इस पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details