बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: चार दिन से गायब बच्चे का मिला शव, चाची और दादी पर हत्या का आरोप - dead body of kid found in madhubani

मधुबनी में नहर किनारे बच्चे की शव मिलने से हड़कंप मच गया. बच्चे की शिनाख्त संतोष कुमार के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि बच्चा बीते 4 दिन पहले ही गायब हुआ था जिसकी शिकायत बच्चे के पिता ने थाने में की थी.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Jun 6, 2021, 9:55 AM IST

मधुबनी: जिले (madhubani) से चार दिन पहले गायब हुए बच्चे का शव शनिवार को मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना फुलपरास थाना क्षेत्र के बछौनी गांव की है. जानकारी के अनुसार, बच्चा एक जून को गायब हुआ था और 4 दिन बाद उसका शव नहर के किनारे मिला.

ये भी पढ़ें:मोतिहारी में नहर सायफन से किशोर का शव बरामद, गला रेतकर की गई हत्या

नहर के किनारे मिला बच्चे की लाश
बता दें कि शनिवार को बछौनी गांव से होकर गुजरने वाली नहर के किनारे से दुर्गंध आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव बरामद किया. शव की पहचान महिन्द्वार पंचायत के बछौनी निवासी अरुण कुमार साह के 7 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई. बच्चे के गुम हो जाने का आवेदन मृतक बच्चे के पिता ने 2 जून को थाने में दिया था. जिसके बाद थाना अध्यक्ष ने बच्चे को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी लगाया था, लेकिन सफलता नहीं मिली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया.

चाची पर हत्या का आरोप
परिजनों के शक के आधार पर पुलिस ने छानबीन की तो पता लगा कि मृतक की चाची संजय साह की पत्नी आशा देवी और चचेरी दादी गायत्री देवी से पूछताछ की, पूछताछ के दौरान दोनों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि हत्या में शामिल सास और बहू को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details