बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: बाइक की डिक्की तोड़ 60 हजार उड़ाए - बाइक की डिक्की से चोरी

एचडीएफसी बैंक के समीप बाइक की डिक्की तोड़कर 60 हजार रुपये चोरी करने का मामला सामने आया है. वहीं पुलिस अब तक इस मामले का उद्भेदन करने में असफल है.

60 हजार उड़ाए
60 हजार उड़ाए

By

Published : Jan 22, 2021, 9:26 AM IST

मधुबनी:जिले मेंडिक्की तोड़ गिरोह सक्रिय हो गए है. झंझारपुर आरएस ओपी थाना क्षेत्र के कैथिनियां गुमटी के पास एचडीएफसी बैंक के समीप एक बार फिर बाइक की डिक्की तोड़ गिरोह बाइक का डिक्की तोड़कर 60 हजार रुपये लेकर फरार हो गए है.

डिक्की तोड़कर चोरी
ओपी थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना दी गई कि लखनौर थाना के तमुरिया गांव के एक युवक की बाइक की डिक्की तोड़कर किसी ने 60 हजार उड़ा लिया है. युवक अपने भाई के साथ डेविट कार्ड से एचडीएफसी के एटीएम से पैसा निकालने आया था. उसने पहले 60 हजार निकाला और बाइक की डिक्की में रख दोबारा पैसा निकालने एटीएम में गया. इसी बीच चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़ें:किसान भाइयों के लिए डेथ वारंट है कृषि कानून: बादल पत्रलेख

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के संबंध में पुलिस को सूचना मिलते ही आरएस ओपी थानाध्यक्ष पुरुषोतम कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. पुलिस ने झंझारपुर आरएस से गुजरने वाली सभी सड़कों की नाकाबन्दी कर अपराधियों की तलाश की. लेकिन अब तक उन्हे सफलता हाथ नहीं लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details