बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार STF टीम की मधुबनी में कुख्यात अपराधियों से मुठभेड़, 6 गिरफ्तार - arrested criminal from Madhubani

बिहार एसटीएफ की टीम (Bihar STF team) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टीम ने मधुबनी से अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल बरामद किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मधुबनी के कुख्यात अपराधी
मधुबनी के कुख्यात अपराधी

By

Published : Oct 1, 2022, 6:12 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 6:24 PM IST

पटना:बिहार एसटीएफ की टीमकी मधुबनी में कुख्यात अपराधियों से मुठभेड़ हुई है. टीम को इसमें बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ की विशेष टीम के द्वारा मधुबनी जिला पुलिस (Madhubani District Police) के सहयोग से जिले के 6 कुख्यात अपराधियों को धर-दबोचा गया है. अपराधी सुनील यादव जीरो के साथ फुलपरास थाना अंतर्गत पुलिस की मुठभेड़ हुई. जिसमें कोक याद, वांछित अपराधी सुनील यादव, वीरेंद्र यादव, अमित कुमार, हृदय कुमार और संतोष यादव को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें-बेगूसराय में हथियार तस्कर पर STF की संयुक्त कार्रवाई, कारबाईन और दो मैगजीन के साथ 2 गिरफ्तार


अवैध हथियार बरामद: एसटीएस के द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार मुठभेड़ के बाद इन सभी को गिरफ्तार किया गया और इनके पास से अवैध हथियार बरामद किया गया है. इनके पास से दो देसी पिस्तौल, 17 जिंदा कारतूस, एक खोखा, तीन मोबाइल बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि अपराधियों पर हत्या, लूट, और रंगदारी जैसे संवेदनशील आरोप हैं. वहीं गिरफ्तार सुनील यादव का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है.

सुनील यादव पर 33 से ज्यादा केस दर्ज: मिली जानकारी के अनुसार अपराधी सुनील यादव के खिलाफ विभिन्न थानों में 33 से अधिक मामले दर्ज हैं. इसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार एसटीएफ की टीम छापेमारी कर रही थी, जिसके बाद आज गुप्त सूचना के आधार पर मधुबनी जिला पुलिस के सहयोग से इसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित हो पाई है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें-बिहार STF को मिली कामयाबी, कुख्यात मंटू शर्मा मुंबई से गिरफ्तार

Last Updated : Oct 1, 2022, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details