बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: किसे तोड़ने और जोड़ने की बात कर रहे हैं भक्त चरण दास, देखें VIDEO - कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास

Madhubani News बिहार के मधुबनी में भारत जोड़ो यात्रा में बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास जिले के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान भक्त चरण दास ने कार्यकर्ताओं से तोड़ने और जोड़ने की बात कही. जानिए क्या है पूरा मामला...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 23, 2023, 7:36 PM IST

मधुबनी में भारत जोड़ो यात्रा में कार्यकर्ता को संबोधित करते भक्त चरण दास

मधुबनीः बिहार कांग्रेस कमेटी की ओर से निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा मधुबनी (Bharat Jodo Yatra In Madhubani) पहुंची. इस दौरान एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राशिद फाखरी ने भक्त चरण दास का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भक्त चरण दास ने कार्यकर्ताओं से तोड़ने और जोड़ने की बात कही. वे कार्यकर्ता से कह रहे हैं, 'मैं कहूंगा देश का झंडा तिरंगा, तो आप कहेंगे नहीं चलेगा दोरंगा. मैं कहूंगा नफरत तोड़ो तो आप कहेंगे भारत जोड़ो.

यह भी पढ़ेंःJDU Leader Maheshwar Prasad: JDU नेता के बिगड़े बोल- 'रामचरितमानस को बैन करने की मांग करने वाले *H*#@* हैं'

"बिहार कांग्रेस कमेटी की ओर से भारत जोड़ो यात्रा मधुबनी पहुंची है. भारत जोड़ो पदयात्रा देश में अमन-चैन का पैगाम दे रही है. यह यात्रा वोट की राजनीति के लिए नहीं है. हमलोग तोड़ने का नहीं जोड़ने का काम कर रहे हैं."-भक्त चरण दास, बिहार कांग्रेस प्रभारी

यह यात्रा वोट की राजनीति के लिए नहींःभक्त चरण दास ने कहा कि हिंदु-मुस्लिम कर समाज में विभेद पैदा किया जा रहा है. ऐसे में भारत जोड़ो पदयात्रा देश में अमन-चैन का पैगाम दे रही है. भारत जोड़ो यात्रा अपने आप में एक संदेश है. यह यात्रा वोट की राजनीति के लिए नहीं है. हमलोग तोड़ने का नहीं जोड़ने का काम करते हैं. कई वर्षों से भाजपा ने लोगों को बांट कर रख दिया है. हिंदु-मुस्लिम, जात-पात और मंदिर-मस्जिद के नाम पर लोग को परेशान किया जा रहा है.
भारत जोड़ो यात्रा सफलःएनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राशिद फाखरी ने कहा की मधुबनी जिले में भारत जोड़ो यात्रा पूरी तरह सफल रही. सभी नेताओ ने देश को कैसे जोड़े और लोगों के बीच मोहब्बत को कैसे फैलाएं इस पर बात चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि यह पदयात्रा रात्रि विश्राम के बाद बसैठ होते हूए सीतामढ़ी में के लिए रवाना होगी. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी पहले नेता हैं, जो भारत जोड़ो पदयात्रा निकाल रहे हैं.

यात्रा सीतामढ़ी के लिए रवानाः कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष प्रोफेसर शीतलाम्बर झा ने की. यह भारत जोड़ो यात्रा कपिलेश्वर आस्थान रहिका बेनीपट्टी होते हुए सीतामढ़ी चली गई. भारत जोड़ो यात्रा में शामिल प्रदेश स्तर के नेताओं को पाग, चादर एवं मालाओं से स्वागत किया गया. इस मौके पर डॉक्टर मदन मोहन मिश्रा, एमएलसी अजीत शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रेम चन्द्र मिश्रा, विधायक दल के अध्यक्ष डॉक्टर शकील अहमद, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. शकील अहमद, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, प्रमंडल प्रभारी डॉक्टर ताराचंद सदा, पूर्व विधायक भावना झा रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details