मधुबनीःकहा जाता है कि भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है. ऐसा ही कुछ बिहार के मधुबनी (Madhubani In Bihar) हुआ है, जहां एक सैलून चलाने वाला रातों-रात करोड़पति बन गया. सैलून चलाने वाला अशोक ठाकुर आईपीएल में ड्रीम इलेवन (IPL Dream 11) में टीम बनाकर एक करोड़ रूपये जीत लिया है.
इसे भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : चमकी मजदूर की किस्मत, खदान की खुदाई में मिला लाखों का हीरा
दरअसल, अंधराठाढ़ी प्रखंड के ननौर चौक पर अशोक कुमार ठाकुर सैलून चलाता है. वह झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम का रहने वाला है. सैलून की कमाई से ही उसकी रोजी-रोटी चलती है. अशोक ने बताया कि इससे पहले भी उसने ड्रीम इलेवन पर कई बार टीम बनाया है लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ.
लेकिन, रविवार की रात चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाईटराइडर्स के बीच हुए मुकाबले में तो उसकी किस्मत ही चमक गई. 49 रुपये लगाकर ड्रीम इलेवन में टीम बनाने के बाद उसने एक करोड़ रुपये की धनराशि जीत ली है. हालांकि, तीस फीसदी की कटौती कर उसे कुल 70 लाख रुपये ही मिलेंगे. इनाम जीतने का मैसेज आइपीएल द्वारा दिया गया है. साथ ही अशोक को इसका आधिकारिक फोन भी आ चुका है.
इसे भी पढ़ें- बिहार के दो बच्चे बन गए अरबपति, खाते में आया 960 करोड़ से अधिक
अशोक ने बताया कि यह राशि उनके द्वारा बनाई गई टीम के सभी खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बदौलत मिली है. इससे पहले भी वह कई बार ड्रीम एलेवन में टीम बना चुके हैं. पर कभी उसे इनाम नहीं मिला था. एक से दो दिन में उनके खाते में इनाम का पैसे भेज दिये जाने की बात कहीं गयी है.
इनाम जीतने के मैसेज आने के बाद अशोक को रातभर नींद नहीं आई. खुशी के मारे वह लोगों को इसकी सूचना देते रहे. अशोक ने बताया कि इतनी राशि आने के बाद भी वह अपना काम नहीं छोड़ेंगे. इस पैसे से वे अपना कर्ज चुकाकर घर बनाएंगे.