मधुबनीः जिले में सादगी के साथ बकरीद का पर्व बनाया गया. लोगों ने अपने-अपने घरों में ईद उल अजहा की नमाज अदा किए और शारीरक दूरी का ख्याल रखते हुए एक दूसरे को मुबारकबाद दी. ईदगाह और मस्जिदों में गिनती के लोग दिखे. जिन्होंने शारीरिक दूरी का पालन कर नवाज पढ़ी. नमाजियों ने कहा कि अल्लाह से दुआ मांगा कि विश्व को जल्द से जल्द कोरोना महामारी से छुटकारा मिले और सब कुछ पहले की तरह सामान्य हो सके.
मधुबनी में बकरीदः शारीरिक दूरी का पालन कर अता की गई नमाज - corona in madhubani
लॉकडाउन के बीच सादगी पूर्ण तरीके से बकरीद पर्व मनाया गया. लोगों ने शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए एक दूसरे को मुबारकबाद दी.
बता दें कि जिला सहित पूरे प्रदेश में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. आए दिन नए-नए लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. जिसे देखते हुए सरकार ने पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगा रखा है. जो कि 16 अगस्त तक लागू रहेगा. इस दौराम किसी भी तरह के धार्मिक आयोजनों पर पूरी तरह रोक है.
सरकार की लोगों से अपील
लॉकडाउन के दौरान पर्व को घरों में रह कर मनाने की सलाह दी जा रही है. ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके. प्रदेश में रोजोना करीब 2500 मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में सरकार लोगों से अपील कर रही है कि लॉकडाउन का पालन करें और बहुत जरूरी नहीं हो तो घरों से नहीं निकले. साथ ही लोगों को मास्क लगाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है.