मधुबनीः जिले के झंझारपुर बाजार में स्थिति पंजाब नेशनल बैंक में बीती रात बाहर की खिड़की तोड़कर बदमाश घुस गये. वहीं बैंकके अंदर घुसकर दूसरी खिड़की तोड़ने का प्रयास किया लेकिन उसे नहीं तोड़ सके और बदमाशों को खाली हाथ लौटना पड़ा. सुबह बैंक खुलने पर खिड़की टूटी देख बैंक कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. तिजोरी चेक करने पर वही सही सलामत पायी गयी. जिसके बाद बैंक मैनेजर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी.
पीएनबी बैंक में चोरी का प्रयास
जानकारी के मुताबिक झंझारपुर पुरानी बाजार की पीएनबी बैंक में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया. चोरों ने एक खिड़की तोड़ किसी तरह से बैंक में प्रवेश किया. जबकि दूसरी खिड़की नहीं टूटने पर उन्हें उल्टे पांव लौटना पड़ा. इस घटना की जानकारी बैंक कर्मियों उस वक्त मिली जब वे बैंक पहुंचे. पीएनबी के प्रभारी बैंक मैनेजर राजीव कुमार ने बताया कि बैंक का ताला खोलकर सफाई हो रही थी. उसी वक्त खिड़की पर नजर गयी और देखा गया कि खिड़की टूटी है. एक खिड़की तोड़ने का प्रयास किया गया और एक खिड़की तोड़ी गयी है. बैंक के सभी कागजात और कैश ठीक है. इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गयी है.