बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के किसानों को मिल रहा प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ- कृषि मंत्री - बाढ़ से फसल बर्बाद

मंत्री ने प्रधानमंत्री किसान योजना को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आजादी के बाद पहली सरकार है, जिन्होंने किसानों के हित में इतना बड़ा निर्णय लिया है. किसानों को तीन किश्तों में प्रति साल 6 हजार रुपये की सहायता राशि दी जा रही है.

madhubani
madhubani

By

Published : Aug 10, 2020, 4:02 PM IST

मधुबनीः बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार अपने तीन दिवसीय यात्रा के दौरान रविवार को मधुबनी पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने प्रधानमंत्री किसान योजना की स्थिति को लेकर बताया कि बिहार में किसानों को इसकी सुविधा दी जा रही है.

'हर साल दी जा रही सहायता राशि'
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि 70 लाख किसानों के खाते में सहायता राशि दी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आजादी के बाद पहली सरकार है जिन्होंने किसानों के हित में इतना बड़ा निर्णय लिया है. किसानों को तीन किश्तों में प्रति साल 6 हजार रुपये की सहायता राशि दी जा रही है. उन्होंने कहा कि इससे किसानों को काफी मदद मिल रही है.

कृषि मंत्री प्रेम कुमार

बाढ़ से फसल बर्बाद
प्रेम कुमार ने कहा कि आज किसानों को छठी किश्त की राशि दी जा रही है. भारत कृषि प्रधान देश है. देश की बड़ी आबादी कृषि पर आधारित है. किसानों के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि बिहार में बाढ़ से बड़ी आबादी प्रभावित हुई है. साथ ही 8 लाख हेक्टेयर में लगी फसल भी बर्बाद हो गई है.

'दिया जा रहा मुआवजा'
कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों को फसल की क्षतिपूर्ति राशि देगी. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करके किसानों को सहायता प्रदान की जाएगी. मंत्री ने कहा कि बाढ़ की वजह से मछली उत्पादन में कमी आई है. उन्होंने कहा कि पशुपालकों को प्रति पशु के मौत पर 30 हजार रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है.

किसानों को नुकसान
मंत्री प्रेम कुमार ने कहा सरकार बाढ़ में पशुपालक, किसान और मछली पालन करने वालों को हुए नुकसान की भरपाई करने की कोशिश कर रही है. बता दें कि बाढ़ में फसल बर्बाद होने से किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details