मधुबनीः बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर व्यवहार न्यायालय के एडीजे अविनाश कुमार के साथ मारपीट के मामले (Madhubani judge attack case) में आरोपी पुलिस अधिकारियों की कोर्ट में पेशी हुई. CID टीम ने शुक्रवार देर शाम दोनों आरोपी पुलिस अधिकारी घोघरडीहा एसएचओ गोपाल कृष्ण और एएसआई अभिमन्यु शर्मा को डीएमसीएस से झंझारपुर एसीजेएम प्रथम अजय शंकर प्रसाद की अदालत में पेश किया.
इसे भी पढ़ें-मधुबनी जज-पुलिस मारपीट कांड: पुलिस एसोसिएशन ने ADJ अविनाश कुमार के खिलाफ खोला मोर्चा
जिसके बाद मधुबनी से आई पांच सदस्यीय अधिवक्ता की टीम ने पेशी के बाद अपना पक्ष रखा. इस मामले में सुनवाई होने के करीब 2 घंटे के बाद आरोपियों को जेल भेजने का आदेश एसीजीएम फर्स्ट कोर्ट के (Accused Police Officers Sent To Jail) द्वारा दिया गया. सीआईडी एसपी, एएसपी भी टीम के साथ मुस्तैद रहे. आदेश मिलने के बाद सीआईडी की टीम ने दोनों आरोपियों को झंझारपुर उपकारा लाया.
बता दें कि बीते 18 नवंबर को व्यवहार न्यायालय झंझारपुर एडीजे अविनाश कुमार प्रथम के चैंबर में घुसकर घोघरडीहा थाने के एसएचओ गोपाल प्रसाद यादव और एसआई अभिमन्यु शर्मा ने मारपीट की थी. एडीजे ने अपनी शिकायत में कहा था कि एसएचओ और एसआई ने पहले उनके साथ गलत भाषा का इस्तेमाल किया, इसके बाद मारपीट करने लगे.