मधुबनी:बिहार विधानसभा चुनाव के फाइनल फेज में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र के बिसनपुर गांव स्थित बूथ संख्या 60 पर किसी बात को लेकर एक सुरक्षा कर्मी और ग्रामीण में झड़प हो गयी. इसके बाद गुस्साए लोगों ने बूथ पर सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों पर पथराव कर दिया और उनकी एक गाड़ी में आग लगा दी. जानकारी के मुताबिक कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है.
मधुबनी में मतदान के बाद बवाल, बिसनपुर में सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प, ग्रामीणों ने फूंका वाहन - बाबूबरही विधानसभा
बिसनपुर गांव स्थित बूथ संख्या 60 पर किसी बात को लेकर एक सुरक्षा कर्मी और ग्रामीणों में झड़प हो गयी. इसके बाद गुस्साए लोगों ने बूथ पर सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों पर पथराव कर दिया.
सुरक्षा कर्मियों पर पथराव
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिसनपुर गांव के बूथ संख्या 60 पर मतदान कार्य अंतिम चरण में था. बूथ पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की कुछ बात को लेकर एक ग्रामीण से बकझक हो गयी. सुरक्षा कर्मी ने उसे एक थप्पड़ मार दिया. इसी बात को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने बूथ पर तैनात सुरक्षा कर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. वहीं सुरक्षा कर्मियों के लिए मौजूद बोलेरो में आग लगा दी.
इससे पहले विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दिन पूर्णिया में सीआरपीएफ और स्थानीय लोगों में झड़प हो जाने के बाद प्रशासन को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. वहीं कटिहार में भी पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. हालांकि इस घटना की अभी अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है.