बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में 56 नए कोरोना संक्रमितों की हुई पुष्टि, कुल संख्या बढ़कर हुई 5277

मधुबनी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, शुक्रवार को 56 नए मामले की पुष्ट् हुई. जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 5277 हो गई है.

CS Dr. Sunil Kumar Jha
सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा

By

Published : Sep 12, 2020, 3:17 PM IST

मधुबनी:देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, बिहार के मधुबनी में कोरोना संक्रमण का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसी क्रम में जिले में एक बार फिर शुक्रवार को 56 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 5277 पहुंच गई.

56 नए संक्रमितों की पुष्टि
सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 56 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें झंझारपुर प्रखंड में सबसे अधिक 29 मरीज मिले हैं. अंधराठाढ़ी प्रखंड में 3, हरलाखी प्रखंड में 1,लौकही प्रखंड में 2, खजौली प्रखंड में 2, राजनगर प्रखंड में 3, कलुआही प्रखंड में 1, मधेपुर प्रखंड में 1, बासोपट्टी प्रखंड में 1, पंडौल प्रखंड में 2, लदनिया प्रखंड में 2, लखनौर प्रखंड में 1, बाबूबरही प्रखंड में 1, बेनीपट्टी प्रखंड में 2, बिस्फी प्रखंड में 3 और रहिका प्रखंड में 1 नए मरीज की पुष्टि हुई है.

घर में रहने की अपील
सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अभी भी कोरोना के 552 एक्टिव केस हैं और 9 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. सबसे अधिक झंझारपुर प्रखंड में 29 केस मिला है. जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5277 हो गई है. उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि बेवजह घर से बाहर न निकलें. इसके साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details