मधुबनी: कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में मंगलवार को 56 और नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 हजार 437 हो गयी. हालांक, राहत की बात यह है कि संक्रमित मरीज तेजी से रिकवर कर रहे हैं.
सबसे ज्यादा प्रभावित झंझारपुर प्रखंड
संक्रमित मरीजों की पुष्टि करते हुए जिले के सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया कि झंझारपुर प्रखंड में सर्वाधिक 29 नए मरीज मिले हैं. जबकि, खजौली प्रखंड में दो, बेनीपट्टी प्रखंड में दो, लखनौर प्रखंड में एक, अंधराठाढ़ी प्रखंड में तीन, बिस्फी प्रखंड में तीन, लौकही प्रखंड में दो, राजनगर प्रखंड में तीन, बासोपट्टी प्रखंड में एक, हरलाखी प्रखंड में एक, लदनिया प्रखंड में दो, बाबूबरही प्रखंड में एक, पंडौल प्रखंड में दो, मधेपुर प्रखंड में एक, कलुआही प्रखंड में एक और रहिका प्रखंड में एक मरीज मिले हैं.