मधुबनी:यूपीएससी की 2022 परीक्षाके रिजल्ट में बिहारियों का दबदबा रहा. बिहार के मधेपुरा से तीन होनहार युवाओं ने यूपीएससी की परीक्षा में परचम लहराया है. मधेपुर प्रखंड के तरडीहा गांव के संदीप कुमार ने यूपीएससी परीक्षा 2022 में इसबार 24वां रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है. संदीप को वर्ष 2021 में 186वीं रैंक मिला था. संदीप आईपीएस बने थे. फिलहाल संदीप हैदराबाद स्थित नेशनल पुलिस एकेडमी में आईपीएस की ट्रेनिंग ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: UPSC Result 2022: यूपीएससी में फिर बिहार का परचम लहराया.. जानिए टॉप-20 में कितने छात्र
तीसरे प्रयास में संदीप को मिला 24वां रैंक: संदीप कुमार ने अपने तीसरे प्रयास से यूपीएससी में 24वां रैंक लाया है. संदीप की प्रारंभिक शिक्षा राजनगर में एक निजी विद्यालय में एक से पांच तक हुई. उसके बाद नवोदय में अध्ययन किया. 2009 में मैट्रिक परीक्षा पास की. अपने मेहनत के बल पर उन्होंने 2014 में आईआईटी खड़गपुर से पास की. वह बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज थे.
शुभम को पहले प्रयास में मिला 41वां रैंक:वहीं मधुबनी के खुटौना प्रखंड के शुभम कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा में 41वां रैंक प्राप्त किया. उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में परीक्षा को क्लीयर किया और आईएएस बनने का सपना पूरा किया. शुभम लौकहा विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार के इकलौते पुत्र हैं. शुभम की सफलता से घर के लोग गदगद हैं.
मनीष दिल्ली में रहकर करते थे पढ़ाई :वहीं अंधराठाढ़ी प्रखंड के रुद्रपुर गांव निवासी मनीष कुमार झा ने यूपीएससी की परीक्षा में 711वां रैंक प्राप्त किया है. मनीष अपने माता-पिता के साथ दिल्ली में रहकर तैयारी कर रहे थे. इस सफलता पर परिवार और रिश्तेदार काफी खुश हैं. मनीष कुमार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.