बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में 13 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टी, कुल संख्या 18 पहुंची

मधुबनी के झंझारपुर प्रखंड में चार, राजनगर प्रखंड में चार, कलुआही प्रखंड में दो और जयनगर प्रखंड में तीन नये मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

13 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टी
13 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टी

By

Published : May 1, 2020, 8:32 PM IST

मधुबनी: बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ा जा रहा है. दिन प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़तरी होती जा रही है. वहीं, मधुबनी भी इससे अछूता नही है. यहां पर कुल 18 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. जिले में एक साथ 13 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें इस मरीजों की संख्या मधुबनी का कुल आंकड़ा 18 हो गया है.

13 नए मरीजों की पुष्टि
बता दें कि जिले के झंझारपुर प्रखंड में चार, राजनगर प्रखंड में चार, कलुआही प्रखंड में दो और जयनगर प्रखंड में तीन नये मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले मधुबनी में एक ही दिन में पांच कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए थे. जिसके बाद एहतियात के तौर पर प्रशासन ने जिला मुख्यालय सहित कोरोना संवेदनशील जगहों को सील कर दिया था.

लॉकडाउन की बढ़ी अवधि
जिले में एक दिन में 13 कोरोना पॉजिटिव की संख्या में बढ़तरी हुई है. ऐसे में प्रशासन के लिये कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम करना बड़ी चुनौती बनती जा रही है. वहीं, अब 3 मई से 17 मई तक के लिये लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई है. केंद्र सरकार से लेकर बिहार सरकार भी आदेश जारी कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details