बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान, कुल संख्या पहुंची 478 - Number of corona patients in Madhubani was 478

मधुबनी में सोमवार को 12 कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. इन मरीजों के एरिया को सील करते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से घर में ही रहने की अपील की है. बता दें कि मधुबनी में 72 घंटे के लिए लॉकडाउन लागू है.

Identification of 12 new corona positive patients in madhubani
कोरोना मरीज के बारे में जानकारी देते सिविल सर्जन

By

Published : Jul 6, 2020, 10:25 PM IST

मधुबनी: जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार को एक बार फिर 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है. इस तरह से जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 478 हो गई.

कोरोना मरीजों की पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि इन सभी 12 मरीजों में से बेनीपट्टी प्रखंड से एक, जयनगर प्रखंड से 3. रेखा प्रखंड से दो और मधुबनी सदर से 6 मरीज शामिल हैं, वहीं, मधुबनी सदर में मिले कोरोना मरीजों में से 4 लोहा पट्टी से, एक महाराजगंज से और एक किशोरी लाल चौक से मिले हैं. जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से लोग डरे सहमे हुए हैं.

मास्क नहीं पहनने वालों का काटा जा रहा चालान

कोरोना महामारी से बचाव को लेकर सिविल सर्जन ने बताया कि जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क का हमेशा प्रयोग करें. वहीं बिना मास्क के बाहर निकलने वाले लोगों पर जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई करते हुए चालान काटा जा रहा है.

मधुबनी शहर 72 घंटे के लिए सील
इसके अलावा सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना मरीज को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सतर्क है. जिला प्रशासन के आदेश के बाद मधुबनी शहर को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव मरीज के एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए आवश्यक दुकानों को छोड़कर सभी दुकान बंद रखने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details