मधेपुरा: बिहार में मधेपुरा नगर परिषद (Madhepura Municipal Council) के 22 पार्षदों के द्वारा बुधवार को समाहरणालय के मुख्य द्वार पर थाली पीट कर विरोध प्रदर्शन किया गया. थाली पीट रहे पार्षदों ने बताया कि वार्ड पार्षद संघर्ष समिति के द्वारा बीते 5 दिनों से चरणबद्ध अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जा रहा है. लेकिन अब तक निर्वाचन आयोग के द्वारा कोई भी पहल नहीं की गई है. जिससे आंदोलन और भी आगे बढ़ता जा रहा है.
यह भी पढ़ें- नगर पंचायत के एक और पार्षद ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का किया समर्थन
पार्षदों ने बताया कि तत्कालीन मुख्य पार्षद सुधा देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के 1 महीना बीतने के बाद भी अब तक निर्वाचन आयोग के द्वारा मुख्य पार्षद की चयन प्रक्रिया नहीं की जा रही है. मामले को लेकर बार-बार लिखित आवेदन दिया गया किंतु इसके बावजूद भी कोई पहल नहीं हुई. इसी कारण हम लोग चरणबद्ध आंदोलन को मजबूर हो गए.