बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुराः राज्य निर्वाचन आयोग के खिलाफ वार्ड पार्षदों ने थाली पीटकर किया प्रदर्शन - मधेपुरा समाहरणालय

राज्य निर्वाचन आयोग के खिलाफ नगर परिषद, वार्ड पार्षद संघर्ष समिति के द्वारा थाली पीट कर विरोध प्रदर्शन किया गया. समाहरणालय के गेट पर नगर परिषद मधेपुरा के 22 पार्षदों ने थाली पीटा. सभी तत्कालीन मुख्य पार्षद सुधा देवी के खिलाफअविस्वास प्रस्ताव पारित होने के बावजूद चयन प्रक्रिया नहीं होने से नाराज थे.

मधेपुरा
मधेपुरा

By

Published : Sep 22, 2021, 9:36 PM IST

मधेपुरा: बिहार में मधेपुरा नगर परिषद (Madhepura Municipal Council) के 22 पार्षदों के द्वारा बुधवार को समाहरणालय के मुख्य द्वार पर थाली पीट कर विरोध प्रदर्शन किया गया. थाली पीट रहे पार्षदों ने बताया कि वार्ड पार्षद संघर्ष समिति के द्वारा बीते 5 दिनों से चरणबद्ध अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जा रहा है. लेकिन अब तक निर्वाचन आयोग के द्वारा कोई भी पहल नहीं की गई है. जिससे आंदोलन और भी आगे बढ़ता जा रहा है.

यह भी पढ़ें- नगर पंचायत के एक और पार्षद ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का किया समर्थन

पार्षदों ने बताया कि तत्कालीन मुख्य पार्षद सुधा देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के 1 महीना बीतने के बाद भी अब तक निर्वाचन आयोग के द्वारा मुख्य पार्षद की चयन प्रक्रिया नहीं की जा रही है. मामले को लेकर बार-बार लिखित आवेदन दिया गया किंतु इसके बावजूद भी कोई पहल नहीं हुई. इसी कारण हम लोग चरणबद्ध आंदोलन को मजबूर हो गए.

देखें वीडियो

गौरतलब हो कि 1 माह पूर्व ही तत्कालीन मुख्य पार्षद सुधा कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया था. जिसके महीनों बीतने के बाद भी मुख्य पार्षद के चयन प्रक्रिया नहीं किए जाने से आक्रोशित 22 पार्षदों के द्वारा बीते 5 दिनों से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को 'थाली पीटो, थाली बजाओ, गूंगी बहरी सरकार को जगाओ' के नारे के साथ थाली पिटकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

बता दें कि तत्कालीन मुख्य पार्षद सुधा देवी के खिलाफ विपक्षी खेमे ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. कहा था कि विगत चार साल से शहर में विकास कार्य पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया है. चारों ओर लूट व भ्रष्टाचार है. नल जल योजना हो या नाला निर्माण कार्य, हर ओर अराजकता है.

यह भी पढ़ें- फारबिसगंज नगर पालिका के मुख्य पार्षद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित, 30 दिन के अंदर होगी वोटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details