मधेपुरा: जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में अनियंत्रित एक ट्रक से कुचलकर घर में सो रहे दो बच्चों की मौत हो गई. घने कुहरे के कारण बभनगामा गांव के एक घर में अनियंत्रित ट्रक घुस गया. जिससे घर में सो रहे दो बच्चों की कुचलकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मधेपुरा: कोहरे के कारण घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, कुचलकर दो बच्चों की मौत - Two children died in madhepura
बिहारीगंज थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में एक अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर घर में सो रहे दो बच्चों की मौत हो गई. घने कोहरे के कारण ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया.
बता दें कि बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा गांव स्टेट हाईवे के बगल में अवस्थित है. एक दस चक्का ट्रक तेज रफ्तार में जा रही थी. घने कोहरे के कारण ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया. अनियंत्रित ट्रक सगे भाई मो. मजनू और मो. सलीम के घर में घुस गई. जिसके कारण घर में सो रहे दोनों भाई के एक-एक पुत्र मो बबूल और मो संजूर ट्रक की चपेट में आ गए. आनन- फानन में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक में ट्रक के नीचे दबने से दोनों बच्चों की मौत हो गई.
ट्रक को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे बिहारीगंज के अंचल अधिकारी ने पहुंचकर ट्रक को बाहर निकलवाया. बाद में दोनों बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मृतक बच्चे के परिजनों को आपदा कोष से चार-चार लाख रुपये का चेक मुआवजा के रूप में दिया गया. पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. घटना के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया.