बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा में पुलिस टीम पर बदमाशों ने बरसाई गोली, हमले में ट्रेनी दारोगा जख्मी - प्रशिक्षु दारोगा घायल

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र (Udakishung police station) के नेमुआ बराही गांव में अपराधियों ने पुलिस टीम पर गोली चलाई. गोलीबारी करने के बाद बाइक सवार अपराधी वहां से भाग निकले. जख्मी दारोगा को देखने के लिए डीआईजी शिवदीप लांडे अस्पताल पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर...

प्रशिक्षु दारोगा घायल
प्रशिक्षु दारोगा घायल

By

Published : Jul 9, 2022, 2:11 PM IST

मधेपुरा:बिहार के मधेपुरा में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला किया (Attack On Police Van In Madhepura) है. घटना जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत नेमुआ बराही गांव की है. जहां आज सुबह बाइक सवार अपराधियों ने पुलिस टीम पर गोलियों की बौछार कर दी. जिसमें एक गोली प्रशिक्षु पीएसआई के बांह में जाकर लग गई.

इसे भी पढ़ें- नालंदा में अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन और पुलिस टीम पर हमला, CDPO और एक पुलिस कर्मी घायल

पुलिस की गाड़ी पर गोलीबारी:दरअसल ,उदाकिशुनगंज थाना के पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी बड़े अपराध के घटना को अंजाम देने के लिए नेमुआ गांव जा रहे हैं. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उदाकिशुनगंज थाना में तैनात पीएसआई पप्पू कुमार अपने साथ दो अन्य सिपाही को लेकर नेमुआ गांव पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने बाइक पर सवार दो अपराधियों को रोकने का प्रयास किया तो अपराधियों ने पुलिस की गाड़ी पर गोली चला दी. वहीं गोली आकर पीएसआई पप्पू कुमार के बांह में लग गई. उसके बाद आनन फानन में उदाकिशुनगंज पीएचसी में भर्ती कराया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस नेमुआ गांव पहुंची: पुलिस वहीं, एसडीपीओ उदाकिशुनगंज सतीश कुमार ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक सवार अपराधी नेमुआ गांव में किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं. उसी के कार्रवाई के लिए पुलिस मौके पर पहुंची थी. अपराधियों ने पुलिस की गाड़ी पर गोलीबारी की उसके बाद वहां से बाइक छोड़ कर भाग गये.

पीएसआई पप्पू की हालत स्थिर: मौके पर पहुंचे डीएसपी ने बताया कि अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं पीएसआई पप्पू कुमार की स्थिति खतरे से बाहर है. उसे बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. वहां पर चिकित्सकों ने उसके बांह से गोली को सफलता पूर्वक निकाल दिया है.

इसे भी पढ़ें-पटना में पुलिस टीम पर हमला, पुलिसवालों की पिटाई कर अपराधी को भगाया

एसपी और डीआईजी जाकर पीएसआई से मिले: वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मधेपुरा एसपी राजेश कुमार और कोशी रेंज के डीआईजी शिवदीप वामन राव लांडे ने जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायल प्रशिक्षु दारोगा का हालचाल लिया है. एसपी राजेश कुमार ने कहा है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया है. वहीं अपराधियों की पहचान करने के बाद गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details