बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: ट्रेन की चपेट में आया युवक, हुई मौत - Madhepura Railway

मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर तेज रफ्तार ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक यात्री ट्रेन के चपेट में आ गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

मधेपुरा

By

Published : Feb 25, 2019, 12:34 PM IST

मधेपुरा: रेलवे हमेशा यात्रियों से सुरक्षित यात्रा करने का अपील करती है. लेकिन यात्रियों के लापरवाही के वजह से जान गंवानी पड़ती है. जिले के रेलवे स्टेशन पर तेज रफ्तार ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक यात्री ट्रेन के चपेट में आ गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

मामला मधेपुरा रेलवे स्टेशन का है. बताया जा रहा है कि सुबह एक 40 वर्षीय व्यक्ति सहरसा-पूर्णियां पैसेंजर ट्रेन पकड़ने के लिए आया था. लेकिन देरी से पहुंचने के वजह से ट्रेन खुल चुकी थी. ट्रेन पकड़ने के लिए युवक दौड़ लगाने लगा. इसी दौरान वह ट्रेन के चपेट में आ गया.

रेल अधिकारी का बयान

मृतक का पहचान नहीं हो सका है

घटनास्थल पर रेल पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक का पहचान नहीं हो सका है. रेल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details