मधेपुराः जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल यूनिवर्सिटी के सबसे बड़े टीपी कॉलेज को वीआईपी कॉलेज माना जाता है. यहां सभी संकाय को मिलाकर सात हजार स्टूडेंट्स पढ़ते हैं. कॉलेज परिसर का क्षेत्रफल बड़ा रहने के कारण बिजली की खपत ज्यादा होती है. इसको देखते हुए कुलपति के आदेश पर कॉलेज में आठ सोलर लाइट लगाई गई है.
मधेपुराः टीपी कॉलेज में लगाए गए 8 सोलर लाइट - बीएन मंडल यूनिवर्सिटी
कुलपति के आदेश पर कॉलेज परिसर में फिलहाल आठ सोलर लाइट लगाई गई है. कॉलेज में सरकारी बिजली कनेक्शन भी पहले की तरह ही रहेगा.
चोरी की रहती है संभावना
टीपी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. के.पी. यादव ने बताया कि कॉलेज कैंपस बड़ा रहने के कारण हर महीने बिजली बिल की मोटी रकम भुगतान करनी पड़ती थी. कॉलेज परिसर का क्षेत्रफल और भवनों की संख्या अधिक होने से नाइट गार्ड को ड्यूटी करने में भी परेशानी हो जाती थी. साथ ही अंधेरे में असामाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी और चोरी की संभावना भी बढ़ जाती थी.
समयानुसार सरकारी बिजली का उपयोग
प्रिंसिपल डॉ. यादव ने बताया कि कुलपति के आदेश पर कॉलेज परिसर में फिलहाल आठ सोलर लाइट लगाई गई है. कॉलेज में सरकारी बिजली कनेक्शन भी पहले की तरह ही रहेगा. उन्होंने बताया कि समयानुसार सरकारी बिजली का उपयोग किया जाएगा, लेकिन सोलर लाइट के उपयोग की कोशिश ज्यादा रहेगी, जिससे कॉलेज को बिजली बिल की राशि कम चुकता करना पड़े.