बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शरद यादव की बेटी सुभाषिनी ने बिहारीगंज विधानसभा सीट से नामांकन किया दाखिल - लोकतांत्रिक जनता दल

मधेपुरा जिले की बिहारीगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर एलजेडी सुप्रीमो शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया है. सुभाषिनी यादव ने कहा कि वे अपने पिता शरद यादव की कर्मभूमि से चुनाव जीतकर क्षेत्र में विकास के रुके पहिया को आगे बढ़ाना चाहती हैं.

Madhepura
शरद यादव की बेटी सुभाषिनी ने बिहारीगंज विधानसभा सीट से नामांकन किया दाखिल

By

Published : Oct 20, 2020, 10:28 AM IST

Updated : Nov 13, 2020, 12:52 PM IST

मधेपुरा:एलजेडी (लोकतांत्रिक जनता दल) सुप्रीमो शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया है. कांग्रेस के टिकट पर बिहारीगंज विधानसभा सीट से उन्होंने पर्चा भरा हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सीट उनके पिता की कर्मभूमि रही हैं. उन्होंने इस इलाके का विकास किया है, मुझे भी अगर जनता मौका देती है, तो मैं भी कंधे से कंधा मिलाकर यहां विकास के कार्य करूंगी.

महागठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने की अपील
सुभाषिनी यादव ने कहा कि वे अपने पिता शरद यादव की कर्मभूमि से चुनाव जीतकर क्षेत्र में विकास के रुके पहिया को आगे बढ़ाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि लालटेन को थामने के लिए पंजे की जरूरत होती, इसलिए पंजा छाप पर मुहर लगाकर संपूर्ण बिहार के महागठबंधन उम्मीदवारों को जिताकर पटना भेजें, ताकि गरीब और बेरोजगार की युवा सरकार बन सके.

देखें रिपोर्ट.

10 लाखा युवाओं को देंगे रोजगार- सुभाषिनी यादव
सुभाषिनी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही 10 लाख बेरोजगार युवाओं को कैबिनेट की पहली बैठक में ही रोजगार देने की घोषणा की जाएगी, ताकि हर घर के बेरोजगार को रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि 1977 में शरद यादव, लालू यादव ने जो आंदोलन छेड़ा था उसमें आज हम युवा बिगुल फुख रहें हैं. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए जनता की ताकत की आवश्यकता है.

जनता की होगी सरकार- सुभाषिनी यादव
सुभाषिनी ने कहा कि मैं एक महिला हूं, बेटी हूं, और मां भी हूं, ऐसे में जिसे जो समझना है समझकर मुझे अपना वोट देकर बिहारीगंज के सर्वांगीण विकास के लिए जिताने की कृपा करें. वहीं, उन्होंने मंच से हाथ जोड़कर कहा कि अगर वे चुनाव जीतती हैं तो विधायक यहां की जनता होगी मैं नहीं, इसलिए एकबार सेवा करने का मौका अवश्य दीजिए.

Last Updated : Nov 13, 2020, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details