मधेपुरा: पूरा देश 26 जनवरी को 71वे गणतंत्र दिवस को मनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में मधेपुरा जिले के बीएन मंडल स्टेडियम में जवानों के साथ छात्र- छात्राओं ने परेड को लेकर पूर्वाभ्यास किया. साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी भी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं.
मधेपुरा: गणतंत्र दिवस की तैयारियां अंतिम चरण में, परेड को लेकर किया जा रहा पूर्वाभ्यास - 71वां गणतंत्र दिवस
वहीं, सार्जेंट महेश नारायण सिंह ने कहा कि इस बार के गणतंत्र दिवस परेड में बीएमपी सात कटिहार का एक प्लाटून, डीएपी का एक प्लाटून, महिला पुलिस बल का एक प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी का एक प्लाटून और छात्र-छात्राएं परेड में शामिल हो रहे हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार जिला प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस को बेहतरीन तरीके से मनाया जाएगा.
कार्यालयों में हो रही साफ-सफाई
बता दें कि गणतंत्र दिवस पर झंडा तोलन के साथ-साथ समारोह के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी व्यापक तैयारियों में जुटे हैं. गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के आयोजन को लेकर जिले के बीएन मंडल स्टेडियम में तैयारियां जोरों पर है. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी देने के लिए बिहार पुलिस के पुरुष और महिला जवान, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी कैडेट और स्काउट एंड गाइड के छात्र परेड का पूर्वाभ्यास कर रहे हैं. समारोह को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर सहित विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में साफ-सफाई और रंग रोगन का कार्य जारी है.
'गणतंत्र दिवस को बेहतरीन तरीके से मनाया जाएगा'
वहीं, सार्जेंट महेश नारायण सिंह ने कहा कि इस बार के गणतंत्र दिवस परेड में बीएमपी सात कटिहार का एक प्लाटून, डीएपी का एक प्लाटून, महिला पुलिस बल का एक प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी का एक प्लाटून और छात्र-छात्राएं परेड में शामिल हो रहे हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार जिला प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस को बेहतरीन तरीके से मनाया जाएगा.