मधेपुराः जिले में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के समर्थन में हजारों की संख्या में लोगों ने विशाल जुलूस निकाला. हाथों में भगवा झंडा और तिरंगा लिए लोगों ने इसका स्वागत किया. इस दौरान कई नेता भी मौजूद रहे.
मधेपुराः NRC और CAA के समर्थन में हजारों लोगों ने निकाला विशाल जुलुस - बांग्लादेश
नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के समर्थन में मधेपुरा के विभिन्न चौक-चोराहों पर हजारों लोगों ने जुलूस यात्रा निकाला. इस दौराम बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रविंद्र सिंह यादव ने कहा कि किसी की नागरिकता को कोई समाप्त नहीं कर सकता.
'नहीं छीनी जाएगी किसी की नागरिकता'
जुलुस का समर्थन कर रहे बीजेपी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. विजय कुमार विमल ने कहा कि यह कानून भारत में रह रहे हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई को नागरिकता देने के लिए बनाया गया है. इससे किसी की नागरिकता छीनी नहीं जाएगी.
'वोट बैंक के लिए विरोध कर रहा विपक्ष'
बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रविंद्र सिंह यादव ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में रह रहे लोग अब तक भारत में लावारिस की तरह रह रहे हैं. उन्हें संविधान के अनुसार भारत का नागरिक बनाने के लिए यह कानून बनाया गया है. इससे किसी की नागरिकता को कोई समाप्त नहीं कर सकता. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि विपक्षी दल वोट बैंक के लिए इसका विरोध कर रहा है.