बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार पुलिस से जरा बचके! करेगी शराबबंदी में गिरफ्तार, फिर FIR पलटकर कर देगी छेड़छाड़ - बिहार में शराबबंदी

14 अक्टूबर को कई धाराओं में शराब तस्करी के मामले को लेकर केस नंबर 264/19 दर्ज किया गया. मौजूदा समय में केस नंबर 264/19 में महिला के यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : Dec 5, 2019, 7:49 PM IST

मधेपुरा: जिला पुलिस पर शराब माफियाओं से सांठ-गांठ के आरोप लग रहे हैं. मधेपुरा में इन दिनों पुलिस की लापरवाही के उदाहरण सामने आए हैं. ताजा मामला आलमनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. लोगों का आरोप है कि शराबबंदी के मामलों में पुलिस घोटाला कर रही है. आंकड़ें कम दिखे इसलिए एफआईआर की कॉपी ही गायब कर दी गई है.

मामला बीते 13 अक्टूबर का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक गश्ती के दौरान थाने के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार हिमांशु ने कुर्मी टोला के एक फूस की झोपड़ी में छापेमारी कर 6 लीटर विदेश शराब सहित 1 को गिरफ्तार किया था. इस मामले पर 14 अक्टूबर को कई धाराओं में केस नंबर 264/19 दर्ज किया गया. लेकिन, पुलिस ने आरोपी को जेल में डालने की बजाए रिहा कर दिया. अब पुलिस रिकॉर्ड से ये पूरा मामला ही गायब है.

विधायक के आरोप पर पुलिस ने लिया संज्ञान

नंबर पर दर्ज है दूसरा केस
मौजूदा समय में केस नंबर 264/19 में महिला के यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज है. आरजेडी विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने इसके लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग की है. साथ ही नीतीश सरकार की शराबबंदी को पूरी तरह से फेल बताया है. इस पूरे मामले पर एसपी संजय कुमार ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

आरजेडी विधायक ने पुलिस पर लगाया आरोप

हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार
बिहार में शराबबंदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अहम फैसलों में से एक है. सीएम कहते हैं कि इसके लिए वो अभियान नहीं बल्कि आंदोलन चला रहे हैं. लेकिन, आए दिन अवैध शराब पकड़ें जाने की खबरें आती हैं. कुछ दिनों पहले पटना हाईकोर्ट ने भी शराबबंदी के लंबित मामलों को लेकर फटकार लगाई थी. ऐसे में कहा जा रहा है कि शराबबंदी के मामलों को कम करने के लिए पुलिस ने एफआईआर की कॉपी ही गायब कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details