बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: डाकपाल की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, SP के आश्वासन के बाद माने लोग

मधेपुरा में बुधवार की रात मुरलीगंज थाना क्षेत्र के कोल्हायपट्टी गांव में डाकपाल संजीव कुमार सुमन को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर एसएच 91 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

डाकपाल की हत्या के विरोध सड़क पर उतरे लोग

By

Published : Oct 31, 2019, 11:14 PM IST

मधेपुरा: जिले के मुरलीगंज में डाकपाल की हत्या के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही सड़क को घंटों जाम कर दिया. उनकी मांग है कि घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तार किया जाए.

अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली
बात दें कि बुधवार की रात में मुरलीगंज थाना क्षेत्र के कोल्हायपट्टी गांव में डाकपाल संजीव कुमार सुमन को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. डाकपाल मुरलीगंज बाजार से अपने घर जा रहा था. गोली लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल इलाज के लिए ले गए. लेकिन चिकित्सकों ने डाकपाल को मृत घोषित कर दिया.

डाकपाल की हत्या के विरोध सड़क पर उतरे लोग

एसएच 91 को किया जाम
पोस्टमॉर्टम के बाद देर शाम जब शव को मुरलीगंज लाया गया तो आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर एसएच 91 को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर घंटों उग्र प्रदर्शन किया. इसके बाद मधेपुरा के एसपी संजय कुमार मौके पर पहुंचे. एसपी ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसपी के समझाने के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details