बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PHED की ओर से बनाई जा रही पानी टंकी का लोगों ने किया विरोध, जानिए क्या है मामला? - कुमारखंड प्रखंड

पीएचईडी की ओर से निर्माण हो रही पानी टंकी का लोगों ने विरोध किया है. ग्रामीणों का कहना है कि टंकी का निर्माण सरकारी जमीन पर न होकर निजी जमीन पर कराया जा रहा है.

विरोध प्रदर्शन
विरोध प्रदर्शन

By

Published : Feb 17, 2020, 11:53 PM IST

मधेपुरा: बिहार सरकार की हर घर नल योजना के तहत पीएचईडी की ओर से जिले में बन रही पानी टंकी का ग्रामीणों ने विरोध कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि पानी टंकी का निर्माण सरकारी जमीन पर न होकर यहां के विद्यालय के शिक्षक की जमीन पर किया जा रहा है.

निर्माण कार्य

दरअसल, जिले के कुमारखंड प्रखंड के गुड़िया ग्राम के वार्ड नंबर 14 में बिहार सरकार की जमीन पर सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल की ओर से मिनी पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन पानी टंकी का निर्माण सरकारी जमीन में ना होकर स्कूल के शिक्षक की जमीन में कराए जाने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया.

मधेपुरा से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ग्रामीणों का क्या है आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका की ओर से विद्यालय के शिक्षक की जमीनपर पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने ये भी कहा कि ये काम ग्राम पंचायत के मुखिया और प्रखंड विकास पदाधिकारी की मिलीभगत हो रही है. हालांकि इस मामले में ग्रामीणों की ओर से जिलाधिकारी और अंचल अधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details