बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बदहाल है ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं, सिविल सर्जन ने दी डॉक्टरों की कमी की दुहाई - स्वास्थ्य सेवा में परिवर्तन

डॉ.शैलेंद्र कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों के बदहाल स्वास्थ्य सेवा को स्वीकार करते हुए कहा कि जिले में चिकित्सक और अन्य कर्मी की भारी कमी है. इसके लिए सरकार को कई बार पत्र लिखा गया है. लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गई है.

ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा केंद्र पूर्ण रूप से बदहाल

By

Published : Jun 8, 2019, 12:01 PM IST

मधेपुराः जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा ठप है. स्वास्थ्य केंद्रों में पिछले 25 सालों से चिकित्सक और कर्मी नहीं हैं. इस कारण अस्पताल जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है और धीरे-धीरे जंगल में तब्दील हो रहा है. यहां के ग्रामीण इलाकों के लोग भूल चुके हैं कि उनके गांव में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र भी है जहां कभी मुफ्त में इलाज होता था.

ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा केंद्र पूर्ण रूप से बदहाल

सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य सेवा में परिवर्तन के भले ही लाख दावे कर ले. लेकिन हकीकत यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वाधिक स्वास्थ्य केंद्रों में लोगों को कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है. वहीं, स्वास्थ्य केंद्र अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. स्थिति इतनी खराब है कि कभी भी ये स्वास्थ्य केंद्र धराशायी हो सकता है. आलम यह है कि गांव के स्वास्थ्य केंद्र अब जंगल में तब्दील हो चुके हैं. इस परिसर में मरीज के बदले सांप, बिच्छू और कमरे में गंदगी देखने को मिल रही है.

ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा केंद्र पूर्ण रूप से बदहाल

क्या कहते हैं ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि पहले स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त में दवा मिलती थी, चिकित्सक और स्वाथ्य कर्मी प्रत्येक दिन आते थे. लेकिन पिछले 25 सालों से स्वास्थ्य केंद्रों पर एक भी चिकित्सक या कर्मी कोई नहीं रहता है. हैरत की बात यह है कि सरकारी स्तर पर ढिंढोरा पीटा जाता है कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बिहार सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किया है. लेकिन जमीन पर स्वास्थ्य सेवा भगवान भरोसे चल रहा है.

ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा केंद्र पूर्ण रूप से बदहाल

सरकार को कई बार लिखा गया पत्र

मधेपुरा के सिविल सर्जन डॉ.शैलेंद्र कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों के बदहाल स्वास्थ्य सेवा को स्वीकार करते हुए कहा कि जिले में चिकित्सक और अन्य कर्मी की भारी कमी है. इसके लिए सरकार को कई बार पत्र लिखा गया है. लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गई है. सर्जन ने कहा कि सरकार द्वारा चिकित्सक और कर्मी की जैसे ही नियुक्ति कर मधेपुरा को उपलब्ध कराया जाएगा है, उन्हें तुरंत सभी ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर पदस्थापित कर स्वास्थ्य सेवा बहाल कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details