बिहार

bihar

Murder In Madhepura: दिन दहाड़े मुखिया की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन

By

Published : May 26, 2023, 9:22 PM IST

मधेपुरा में मुखिया की हत्या कर दी गई. घटना जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया. पढ़ें पूरी खबर..

मुखिया की गोली मारकर हत्या
मुखिया की गोली मारकर हत्या

मुखिया की गोली मारकर हत्या

मधेपुरा:बिहार के मधेपुरा में अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए हत्या, लूट, अपहरण और रंगदारी की घटना की मांग करने की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र की है. जहां दीनापट्टी सखुआ पंचायत के वर्तमान मुखिया की दिन दहाड़े बेखौफ अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी (Mukhiya shot dead in Madhepura). घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- Murder In Gopalganj: गोपालगंज में मुखिया की गोली मारकर हत्या, मौत के बाद भड़का लोगों का आक्रोश

मुखिया की गोली मारकर हत्या: घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह 10 बजे मुखिया दिलीप कुमार को दो लोग बुलाने आए थे. खाना खाने के बाद उन्हीं के साथ अपनी बाइक से निकले थे. इसी बीच तिलकौरा-सखुवा पुल के बीच नहर पर बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. अपराधी मुखिया दिलीप कुमार पर फिल्मी अंदाज में फायरिंग करने लगे. जिससे मुखिया की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

हत्या के बाद आरोपी फरार: गोली की आवाज सुन कर जब तक ग्रामीण घटनास्थल के तरफ दौरे, तब तक में बाइक सवार दो अपराधी हथियार लहराते हुए भाग खड़े हुए. मृतक मुखिया के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जबकि ग्रामीणों में भी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि दो दिन पहले मुखिया को फोन कर कुछ अपराधियों द्वारा रंगदारी की भी मांग की गई थी. जिसकी शिकायत मुखिया द्वारा थाने में भी की गई थी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसका नतीजा आज यह हुआ कि अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. घटना से आक्रोशित लोगों ने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं घटना की सूचना पर मुलिगंज और आस-पास के थाणे की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत करने में जुटी है.

"सदर एसडीपीओ को घटनास्थल पर भेजा गया है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. तत्काल संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने एनएच 107 मुरलीगंज-मधेपुरा को जामकर घंटों उग्र प्रर्दशन किया. लोगों को शांत करवाया गया है. मामले की जांच की जा रही है."- राजेश कुमार, एसपी, मधेपुरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details