बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जूट गोदाम में लगी भीषण आग, 1.5 करोड़ की संपत्ति जलकर राख - etv bharat

मधेपुरा के मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या-1 में काशीपुर स्थित जूट गोदाम में अचानक आग लग गयी. जिससे तकरीबन डेढ़ करोड़ का सामान जलकर खाक हो गया.

जुट गोदाम में लगी भीषण आग
जुट गोदाम में लगी भीषण आग

By

Published : Nov 9, 2021, 3:52 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 4:07 PM IST

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा के मुरलीगंज नगर पंचायत (Murliganj Nagar Panchayat) में जूट गोदाम में अचानक आग लग गयी (Massive fire in Jute warehouse). आग इतनी भीषण थी की पूरा गोदाम जलकर राख हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पायी. इस घटना में तकरीबन डेढ़ करोड़ की संपत्ति नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- शाम को खीर खाकर शुरू हो जाएगा छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास, कल पहला अर्घ्य

जानकारी के मुताबिक, मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या-1 में काशीपुर स्थित जुट गोदाम में आज सुबह अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा गोदाम जलकर राख हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने फौरन अग्निशमन विभाग को सूचना दी मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी एवं स्थानीय लोगों के आग बुझायी गयी.

देखें वीडियो

हालांकि आग लगने का कारण पता नहीं लगा. इस घटना में लगभग डेढ़ करोड़ का जूट जलकर राख होने की बात कही जा रही है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है. लोगों का कहना है कि कई वर्षों से मुरलीगंज नगर पंचायत के लिए बड़े दमकल की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक नहीं मिल पाया. मुरलीगंज में बड़े पैमाने पर जूट गोदाम है. यहां पूर्व में भी आग लगने की घटना हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- जेल में 4 मुस्लिम महिलाओं समेत 132 बंदी कर रहे छठ पूजा, कारागार प्रशासन ने किए इंतजाम

Last Updated : Nov 9, 2021, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details