मधेपुरा: मंडल आयोग के अध्यक्ष बीपी मंडल की पुण्यतिथि पर उनके पुत्र मनींद्र कुमार मंडल ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में लंबे समय तक सत्ता में रहे लालू यादव ने सिर्फ मंडल जी के नाम पर राजनीति सत्ता का सुख भोगा. जबकि सीएम नीतीश कुमार ने पिछड़ों और दलितों को इसे आगे बढ़ाने का काम किया है.
प्रदत्त आरक्षण जन्म सिद्ध अधिकार
जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि संविधान के द्वारा प्रदत्त आरक्षण हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है. इसे कोई भी सरकार खत्म नहीं कर सकती है. समय-समय पर इसे हर क्षेत्र में बढ़ाया जा सकता है, लेकिन खत्म नहीं किया जा सकता है.