बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू यादव ने सिर्फ मंडल जी के नाम पर सत्ता का सुख भोगा- मनींद्र मंडल - political news

बीपी मंडल की पुण्यतिथि पर उनके पुत्र मनिंद्र कुमार मंडल ने लालू यादव पर जमकर निशाना साधा.

बीपी मंडल की पुण्यतिथि

By

Published : Apr 13, 2019, 6:39 PM IST

Updated : Apr 13, 2019, 9:25 PM IST

मधेपुरा: मंडल आयोग के अध्यक्ष बीपी मंडल की पुण्यतिथि पर उनके पुत्र मनींद्र कुमार मंडल ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में लंबे समय तक सत्ता में रहे लालू यादव ने सिर्फ मंडल जी के नाम पर राजनीति सत्ता का सुख भोगा. जबकि सीएम नीतीश कुमार ने पिछड़ों और दलितों को इसे आगे बढ़ाने का काम किया है.

प्रदत्त आरक्षण जन्म सिद्ध अधिकार
जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि संविधान के द्वारा प्रदत्त आरक्षण हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है. इसे कोई भी सरकार खत्म नहीं कर सकती है. समय-समय पर इसे हर क्षेत्र में बढ़ाया जा सकता है, लेकिन खत्म नहीं किया जा सकता है.

मनींद्र कुमार मंडल, बीपी मंडल के पुत्र

उच्चस्तरीय शिक्षा दिलाने का प्रावधान
उन्होंने कहा कि मंडल आयोग की रिपोर्ट में सिर्फ नौकरी की बात नहीं दलितों व पिछड़ों को उच्चस्तरीय शिक्षा दिलाने का भी प्रावधान है. इसे सरजमीन पर उतारने की जरुरत है. जो कि नीतीश सरकार के शासनकाल में बखूबी किया जा रहा है.

नीतीश राज में पिछड़े -दलित को मिला लाभ
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बिहार में मंडल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछड़ों दलितों को हर क्षेत्र में लाभ दे रही है. यही कारण है कि पिछड़े व दलित तबके के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दीवाने हैं.

Last Updated : Apr 13, 2019, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details