बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक-दो बार नहीं... बिहार के इस शख्स ने 11 बार लगवाया कोरोना का टीका - Brahmadev Mandal took 11 corona vaccines

मधेपुरा के एक 84 वर्षीय बुजुर्ग का दावा है कि, उन्होंने एक दो नहीं बल्कि 11 बार कोरोना (Man Taken 11 Doses Of Corona Vaccine In Madhepura) का टीका लगवाया है, क्योंकि इस टीका से उन्हें कई तरह के फायदे हुए हैं. क्या है मामला जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर..

Elderly Got Corona Vaccine 11 Times In Madhepura

By

Published : Jan 4, 2022, 7:24 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 8:55 PM IST

मधेपुरा: कोरोना का टीका लेनेवाले व्यक्ति को जागरुक समझा जाता है लेकिन, अगर कोई यही टीका एक बार नहीं, दो बार नहीं बल्कि, पूरे 11 बार ले तो इसे आप क्या कहेंगे. दरअसल मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत पुरैनी थाना के ओराय गांव निवासी ब्रह्मदेव मंडल (84 Year Old Elderly Got Corona Vaccine 11 Times) का दावा है कि, उसने अब तक कोरोना वैक्सीन की 11 डोज ली है.

यह भी पढ़ें-पहले दिन ही बच्चों के वैक्सीनेशन में गड़बड़ी: नालंदा में दो भाइयों को Covaxin की जगह दे दी Covishield

इतना ही नहीं उसका यह भी दावा है कि, वैक्सीन से उसे काफी फायदा हुआ है. जिस कारण से वे इसे बार-बार ले रहे हैं. बीते दिन वह वैक्सीन लेने के लिए चौसा पीएससी आया था लेकिन वहां वैक्सीनेशन का काम बंद होने के कारण वह अपना 12वां डोज नहीं ले पाया.

11 बार लगवाया कोरोना वैक्सीन

ये भी पढ़ें- ये है बिहार जहां मुर्दे भी कराते हैं जमीन की रजिस्ट्री

बह्मदेव मंडल (Brahmadev Mandal took 11 corona vaccines) की उम्र आधार कार्ड पर 84 वर्ष है. वे डाक विभाग में काम भी करते थे. फिलहाल सेवानिवृति के बाद गांव में ही रहते हैं. उनके मुताबिक उन्होंने अपना पहला कोरोना टीका 13 फरवरी को पुरैनी पीएससी में लगवाया था. 13 फरवरी से 30 दिसम्बर 2021 के बीच उसने वैक्सीन की 11 डोज ले ली है. बह्रदेव मंडल ने अपना टीका लेने का पूरा डिटेल डेट, टाइम और स्थान कागज में लिख कर रखा है.

बह्मदेव ने कब कब लिया टीका: 13 फरवरी को बुजुर्ग ने पहला डोज पुरैनी पीएससी में लगवाया, दूसरा डोज भी 13 मार्च को पुरैनी पीएचसी में ही लगवाया, तीसरा 19 मई को औराय उप स्वास्थ्य केंद्र में लगवाया, चौथा 16 जून को भूपेंद्र भगत के कोटा पर लगे कैम्प में लगवाया, पांचवा 24 जुलाई को पुरैनी बड़ी हॉट स्कूल पर लगे कैम्प में लगवाया, छठा 31 अगस्त को नाथबाबा स्थान कैम्प में, सातवां 11 सितम्बर को बड़ी हाट स्कूल पर ही, आठवां सूई 22 सितम्बर को बड़ी हाट स्कूल पर ही, नौवां वैक्सीन 24 सितम्बर को स्वास्थ्य उप केंद्र कलासन में लिया, 10 वां टीका उसने खगड़िया जिला के परबत्ता में लिया और 11 वां इंजेक्शन उसने भागलपुर के कहलगांव में लिया.

ये भी पढ़ें-कोरोना को लेकर आज क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक, CM नीतीश लेंगे बड़ा फैसला

ब्रह्मदेव मंडल टीका को अमृत मानते हैं. उनकी मानें तो सरकार ने बहुत अच्छी चीज तैयार की है लेकिन, कुछ लोग सरकार को बदनाम करना चाहते हैं. वे सभी लोगों से टीका लेने की अपील भी कर रहे हैं.

"अभी तक मैंने 11 सूईयां लिया है. मुझे तो फायदा ही फायदा हो रहा है. आप लोग क्यों नहीं लेते हैं. सरकार बहुत अच्छी चीज निकाली है. कुछ भी हो इससे कमर दर्द भी ठीक हो जाता है. मेरा दर्द एकदम खत्म हो गया है. मेरे शरीर में ऑक्सीजन भी ज्यादा हो गया है. मुझे कभी सर्दी खांसी नहीं होती है."-ब्रह्मदेव मंडल, 11 बार वैक्सीन लेने वाले बुजुर्ग

स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप: मधेपुरा के इस अनोखे मामले से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. एक व्यक्ति को 11 बार टीका लगाने से टीकाकारण प्रक्रिया सवालों के घेरे में है. ब्रह्मदेव ने 8 बार आधार कार्ड और एक मोबाइल नंबर पर टीका लिया जबकि 3 बार मतदाता पहचान पत्र और पत्नी के मोबाइल नंबर पर.

वहीं ऑफ द कैमरा स्वास्थ विभाग के कुछ कर्मियों ने बताया कि, ऑफलाइन कैम्पों में लोग ऐसी गड़बड़ी कर सकते हैं, क्योंकि कैम्प में उनका आधार नंबर और मोबाइल नंबर लिया जाता है जो बाद में कंप्यूटर में फीड किया जाता है, जो मैच होने पर रिजेक्ट भी हो जाता है, इसलिए कभी-कभी फीड डाटा और वैक्सिंग सेंटर के रजिस्टर के डाटा में अंतर भी सामने आते हैं.

इस घटना के सामने आने से स्वास्थ्य महकमा भी हरकत में आ गया है. सीएस डॉ.अमरेंद्र प्रताप शाही ने मामले की जांच करने की बात कही. उन्होंने तत्काल पुरैनी और चौसा पीएचसी के प्रभारियों से रिपोर्ट मांगी है. वहीं इस घटना ने टीकाकरण प्रक्रिया पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि, स्वास्थ्य विभाग इस मामले को लेकर क्या कार्रवाई करती है.

"यह तो जांच का विषय है. हम कंफर्म करा रहे हैं कि, यह बात सही है या नहीं या फेक न्यूज़ है. अगर मामला सही पाया गया तो दोषी पर कार्रवाई की जाएगी."-डॉ.अमरेंद्र प्रताप शाही, सीएस, मधेपुरा

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 4, 2022, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details