मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहांमहिला से दुष्कर्म का प्रयास करने के एक आरोपी को ग्रामीणों की पंचायत (Madhepura Panchayat) ने 51000 रुपए जुर्माना लगाकर छोड़ दिया, जबकि पीड़िता इसके लिए तैयार नहीं थी. जुर्माना लगाए जाने के लिए बैठी पंचायत में पीड़िता को बुलाया भी नहीं गया था. इसके बावजूद पंचायत का फैसला हो जाने के बाद एकरारनामा पर उससे हस्ताक्षर करवा लिया गया. जबकि महिला थाने में केस दर्ज कराना चाहती थी. घटना उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बुधामा पुलिस कैंप (Udakishunganj Police Station Area) से महज कुछ ही दूरी की है.
ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में हथियार का भय दिखाकर किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश
महिला से दुष्कर्म की कोशिश: पीड़ित महिला के अनुसार 17 अप्रैल की रात को वह घर में सोई हुई थी. इसी दौरान गांव का ही श्यामल मंडल आया और उससे दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. इस दौरान जैसे ही महिला की नींद खुली, उसने तुरंत बचाव के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद आसपास के लोगों के साथ-साथ कैंप से भी दो-तीन पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए. महिला ने सभी को घटना की जानकारी दी. इसके बाद आधी रात को मौजूद लोगों ने समझा बुझाकर मामले को तत्काल शांत कराया.